25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतना

sidhi: सडक़ निर्माण में पांच करोड़ फूंके, साल भर बाद भी आवागमन बहाल नहीं

मिनी स्मार्ट सिटी मद से सूखा नाला के किनारे बने मार्ग का हाल-अतिक्रमण बनी बाधा, मुख्य मार्ग से नहीं हो पा रहा जुड़ाव-पहले मुख्य मार्ग में पुल बनने का था इंतजार, अब नहीं ले रहे सुध-स्टेडियम मार्ग को गोपालदास मार्ग से जोडऩे के लिए किया गया था निर्माण

Google source verification

सीधी। शासन द्वारा निर्माण कार्यों में करोड़ो रुपये खर्च तो कर दिये जाते हैं, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही से उनका उपयोग नहीं हो पाता। मिनी स्मार्ट सिटी के तहत शहर के सूखा नाले के किनारे करीब पांच करोड़ की लागत से बनाए गए सडक़ मार्ग का भी हाल कुछ ऐसा ही है। मार्ग बनने के साल भर से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी इसमें आज तक आवागमन बहाल नहीं हो पाया है। दरअसल पूरा मार्ग तो बनकर तैयार है, लेकिन गोपालदास मार्ग से इसकी कनेक्टिविटी नहीं हो पाई है। जिसके कारण मार्ग में आवागमन बहाल नहीं हो पा रहा है।
बताते चलें की मिनी स्मार्ट सिटी मद के तहत कलेक्ट्रेट मार्ग को कॉलेज स्टेडियम मार्ग से जोडऩे तथा कॉलेज स्टेडियम मार्ग को गोपालदास मार्ग से जोडऩे के लिए सूखा नाले के किनारे किनारे पीसीसी सडक़ का निर्माण कराया गया था। यह मार्ग साल भर पहले बनकर तैयार हो चुका है। कलेक्ट्रेट मार्ग से कॉलेज स्टेडियम मार्ग में आवागमन भी बहाल हो गया है, लेकिन कॉलेज स्टेडियम मार्ग से गोपालदास मार्ग तक बनाए गए मार्ग में आवागमन बहाल नहीं हो पा रहा है।
———–
926 लाख रुपये का था पूरा प्रोजेक्ट-
मिनी स्मार्ट सिटी के तहत स्वीकृत यह पूरा प्रोजेक्ट 926 लाख रुपये का था। इसमें पीसीसी सडक़, रिटॢनंग वाल, पुल-पुलिया, स्ट्रीट लाइट आदि शामिल है। इसमें से आधे मार्ग का उपयोग तो हो रहा है, लेकिन आधा मार्ग उपयोगिता विहीन है।
———–
न अतिक्रमण हटा, न ही शिफ्ट हो पाए विद्युत पोल-
कॉलेज स्टेडियम मार्ग से गोपालदास मार्ग को जोडऩे के लिए बनाए गए सडक़ मार्ग के अंतिम छोर में अतिक्रमण है, इसके साथ ही विद्युत पोल की मुख्य लाइन भी है, जिसे हटाने के बाद ही मार्ग की कनेक्टिविटी सुनिश्चित हो पाएगी। लेकिन अभी तक न तो अतिक्रमण हटाया जा सका है और न ही विद्युत पोल के शिफ्टिंग की कार्रवाई ही हो पाई है।
————
पुल निर्माण का बहाना भी खतम-
गोपालदास मार्ग में सूखा नाले पर जहां पुल का निर्माण हो रहा है, वहीं पर इस मार्ग की कनेक्टिविटी करनी थी। जब तक पुल का निर्माण नहीं हुआ था, नपा के जिम्मेदार उसका बहाना ले रहे थे। कहा जा रहा था, कि जैसे ही पुल का निर्माण कार्य पूरा होगा मार्ग की कनेक्टिविटी कर आवागमन बहाल कर दिया जाएगा। लेकिन पुल निर्माण को भी एक माह से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन कार्य शुरू नहीं किया जा रहा है।
————
निरीक्षण कर लिया जाएगा जायजा-
मेरे संज्ञान में अभी यह मामला नहीं है। कल ही इसका निरीक्षण कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया जाएगा। समस्या का समाधान कर मार्ग की कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जाएगी।
मिनी अग्रवाल, सीएमओ नगर पालिका सीधी
000000000000000000000000