सीधी/रामपुरनैकिन। शासकीय महाविद्यालय रामपुरनैकिन इन दिनों बदहाल है। सुबह से छात्र-छात्राएं तो कॉलेज पहुंच जाते हैं, लेकिन प्राध्यापक नहीं पहुंचते, जिससे कक्षाओं का संचालन भगवान भरोसे चल रहा है। सोमवार को छात्र-छात्राओं को सुबह 11 बजे सीसी परीक्षा के लिए बुलाया गया था, बच्चे तो निर्धारित समय में पहुंच गए, लेकिन प्राध्यापक नहीं पहुंचे जिससे छात्र में नाराजगी व्याप्त रही। परीक्षा के इंतजार में बच्चे कॉलेज में इधर उधर घूम रहे थे। लेकिन न तो महाविद्यालय के प्राचार्य का पता था, और न ही प्राध्यापकों का।
छात्रों ने चर्चा के दौरान बताया की बीते कुछ महीनों से महाविद्यालय की व्यवस्थाएं बदहाल हैं। यहां प्राध्यापक 12 बजे के बाद ही पहुंचते हैं। जिससे कक्षाओं का व्यवस्थित ढंग से संचालन नहीं हो पा रहा है। छात्रों ने बताया की प्राचार्य कहते रहते हैं, लेकिन प्राध्यापक सुनते ही नहीं है।
————
समय पर सीसी परीक्षा नहीं होने से छात्रों ने शुरू किया हंगामा-
सोमवार को निर्धारित समय 11 बजे जब प्राचार्य व प्राध्यापक महाविद्यालय नहीं पहुंचे छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। दोपहर करीब 12 बजे प्रभारी प्राचार्य पहुंचे तो छात्रों को समझाइस देकर शांत कराया। इसके बाद प्राचार्य द्वारा प्राध्यापकों को फोन लगाना शुरू किया गया, लेकिन प्राध्यापक प्राचार्य का फोन रिसीव नहीं कर रहे थे। दोपहर 12.30 के बाद प्राध्यापक पहुंचे तब सीसी परीक्षा शुरू हो पाई।
————-
छात्रों ने सुनाई समस्या-
……..सीसी परीक्षा के लिए सुबह 11 बजे बुलाया गया था, लेकिन 12 बजे तक न तो प्राचार्य पहुंचे हैं और न ही प्राध्यापक गण, पिछले कुछ महीनों से इसी तरह की मनमानी जारी है।
रजनीश पटेल, छात्र
————
……….पिछले कुछ महीनों से कॉलेज की व्यवस्था बदहाल चल रही है। प्राचार्य एवं प्राध्यापकों के बीच आपसी विवाद चल रहा है। जिसके कारण न तो ढंग से कक्षाएं चल रही हैं और नहीं कॉलेज।
प्रवीण साकेत, छात्र
———–
नहीं सुनते प्राध्यापक-
जब से मैं प्राचार्य के पद पर आया हूं, प्राध्यापक असहयोग कर रहे हैं। न फोन उठाते हैं और न ही बात सुनते हैं। मुझसे जितना बन पा रहा है कर रहा हूं।
डॉ.अनिल कुमार साकेत, प्रभारी प्राचार्य रामपुर नैकिन कॉलेज
000000000000000000000