22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतना

sidhi: एसडीईआरएफ एवं होमगार्ड जवानों को सिखाए जा रहे बाढ़ आपदा प्रबंधन के गुर

शहर के नजदीकी गोरियरा बांध में पांच दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

Google source verification

सीधी। आगामी मानसून सत्र के पूर्ण बाढ़ बचाव की तैयारी के मद्देनजर एसडीईआरफ एवं होमगार्ड जवानों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को शहर के समीपी गोरियरा बांध में शुरू हुआ।
जिला सेनानी के निर्देशानुसार आयोजित इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में एसडीईआरएफ एवं होमगार्ड जवानों को बाढ़ आपदा के समय बचाव संबंधी सभी प्रकार की तकनीकी जानकारी से अवगत कराने के साथ ही आवश्यक उपकरणों के संचालन की गतिविधियों से भी दक्ष किया जाएगा। प्रशिक्षण के पहले दिन प्रशिक्षणार्थी जवानों को ओबीएम इंजन, बोट हैंडलिंग, लाइफ जैकेट आदि का उपयोग, फ्लोटिंग पंप का संचालन एवं तैराकी का प्रशिक्षण मुख्यालय से 10 किमी दूरी पर स्थित स्थानीय गोरियरा बांध में दिया गया। उक्त प्रशिक्षण में कुल 18 जवान शामिल हैं, जिसमे एसडीईआरफ के 3, होमगार्ड डीआरसी एवं क्यूआरटी के 15 जवान उपस्थित रहे। प्रशिक्षण एसडीईआरएफ प्रभारी प्लाटून कमांडर मयंक तिवारी, एएसआई जयगोपाल वर्मा एवं व्हीपीसी केपी सिंह द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य एसडीईआरएफ एवं होमगार्ड जवानों को बाढ़ आपदा प्रबंधन में बचाव कार्य के लिए पूरी तरह से दक्ष बनाना है।
000000000000000000000000