सीधी। जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अंतर्गत सतोहरी गांव के निवासी मुन्नालाल तिवारी इस मंगलवार को दसवीं बार शिकायती लेकर कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचे। गांव के ही कुछ लोगों द्वारा सार्वजनिक मार्ग पर अतिक्रमण कर लिया गया है, शिकायत पर तहसील न्यायालय से अतिक्रमण हटाने का आदेश 13 अप्रैल 2022 को हो गया था, लेकिन उसका पालन आज तक नहीं हो पाया। आदेश का पालन कराने वह अधिकारियों के यहां चक्कर काट रहे हैं, कलेक्टर जनसुनवाई में भी कई बार आवेदन दिया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया। मुन्नालाल की तरह ही कई ग्रामीण ऐसे हैं जो कई किलोमीटर की यात्रा कर अपनी समस्या सुनाने कलेक्टर जनसुनवाई में इस आस के साथ पहुंचते हैं की उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा। कई लोगों की समस्याओं का समाधान होता भी है, लेकिन कई लोगों को लगातार चक्कर लगाने के बाद भी सुनवाई नहीं हो पाती, अधिकारी आश्वासन तो देते हैं, लेकिन उनकी समस्या कागजों में ही दफ न होकर रह जाती है। इसके बाद भी लोग आस नहीं छोड़ते और लगातार शिकायत करने मंगलवार को आयोजित होने वाली कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचते हैं।
मंगलवार को जिला पंचायत के सभागार में आयोजित होने वाली जनसुनवाई में पहुंचे लोगों से पत्रिका द्वारा चर्चा की गई तो बहुत कम ऐसे लोग मिले जिनके द्वारा समस्या को लेकर पहली बार शिकायत की जा रही हो, कई लोग तो ऐसे मिले जो पिछले एक साल से जनसुनवाई में समस्याओं के समाधान की गुहार लगा रहे हैं, अधिकारियों द्वारा हर बार उनकी समस्या का समाधान कराये जाने का आश्वासन तो दिया जाता है, लेकिन समाधान नहीं हो रहा है।
———-
मवेशियों की मृत्यु पर नहीं मिली सहायता राशि-
जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंची नगर परिषद चुरहट के वार्ड क्रमांक-5 निवासी रामबाई बंसल ने बताया की फैली बीमारी की चपेट में आने से मेरे 11 नग पालतू सुअरों की मौत हो चार-पांच माह पहले हो गई थी। अधिकारियों ने कहा था की शासन द्वारा सहायता राशि प्रदान की जाएगी। लेकिन अब तक कोई सहायता राशि नहीं मिली। पहले भी दो बार जनसुनवाई में शिकायती आवेदन दे चुकी हैं, समाधान नहीं होने पर एक बार फिर शिकायत लेकर आई हूं।
————-
सार्वजनिक रास्ते का अतिक्रमण हटवाने भटक रहा मुन्नालाल-
जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अंतर्गत ग्राम सतोहरी निवासी मुन्नालाल पिता छोटेलाल तिवारी सार्वजनिक रास्ते से अतिक्रमण हटवाने की मांग को लेकर पिछले करीब एक साल से कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं। वह दसवीं बार जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचे, बताया की तहसीलदार रामपुर नैकिन द्वारा बेदखली का आदेश बीते 13 अप्रैल को जारी कर दिया गया था, लेकिन आदेश का पालन अब तक नहीं हो पाया। सार्वजनिक मार्ग में अतिक्रमण से गांव के डेढ़ सैकड़ा लोग प्रभावित हैं।
————–
सहायता राशि की मांग लेकर भटक रही रीता-
नगर पंचायत चुरहट अंतर्गत वार्ड क्रमांक-5 निवासी रीता बंसल सहायता राशि की मांग को लेकर भटक रही है। जनसुनवाई में शिकायत लेकर तीसरी बार आई रीता बंसल ने बताया की फैली बीमारी के चपेट में आने से मेरी 5 नग पालतू सुअरों की मौत चार-पांच माह पहले हो गई थी। लेकिन अभी तक शासन-प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की सहायता राशि नहीं मिल पाई है। जहां जाओ वहीं से यहां वहां जाकर आवेदन देने को कहा जाता है। जनसुनवाई में दो बार पहले भी आकर शिकायत दर्ज करा चुकी हैं, लेकिन समाधान नहीं मिला।
———–
तहसीलदार के आदेश का पालन कराने भटक रहा अशोक-
गोपद बनास तहसील अंतर्गत ग्राम बरमबाबा निवासी अशोक कुमार गुप्ता तहसीलदार के आदेश का पालन कराने भटक रहा है। जनसुनवाई में दसवीं बार शिकायत लेकर आए अशोक ने बताया की जमीन की पुल्ली का आदेश तहसीलदार गोपद बनास द्वारा 21 अक्टूबर 2021 को किया गया था, लेकिन हल्का पटवारी द्वारा नक्सा पृथक नहीं किया जा रहा है। लगातार जनसुनवाई में शिकायत लेकर आ रहा हूं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।
———–
रास्ते का अतिक्रमण हटवाने की मांग लेकर पहुंची माधुरी-
जनपद रामपुर नैकिन अंतर्गत सतोहरी निवासी माधुरी पति गिरिजा प्रसाद मिश्रा पिछले एक साल से रास्ते का अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर भटक रही है। जनसुनवाई में शिकायत लेकर चौथी बार आई माधुरी ने बताया की अतिक्रमण हटाने का आदेश तहसीलदार जारी कर चुके हैं, लेकिन पटवारी द्वारा आदेश का पालन नहीं कराया जा रहा। माधुरी ने बताया की शिकायत पर सीईओ ने हल्का पटवारी से फोन पर बात की, कहा अतिक्रमणकारी विवाद करते हैं, तब उन्होंने पुलिस सुरक्षा के साथ अतिक्रमण हटाने को कहा है, देखते हैं अब क्या होता है।
000000000000000000000000