
sidhi: Secunderabad defeated Prayagraj and Mughalsarai defeated Delhi
सीधी। सुग्रीव ग्रामीण सद्भावना समिति सुपेला के तत्वाधान में मिनी स्टेडियम सिहावल में आयोजित तीन दिवसीय स्व.नरेंद्र सिंह स्मृति अर्तराज्यीय बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन जारी है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन रेड आर्मी सिकंदराबाद विरुद्ध प्रयागराज के बीच खेले गए मैच में रेड आर्मी सिकंदराबाद की टीम विजेता रही। ग्रीन आर्मी दिल्ली विरुद्ध मुगुलसराय के बीच खेले गए मैच में मुगुलसराय की टीम विजेता रही। वहीं प्रयागराज विरुद्ध मुंबई परखवाड़ा के बीच खेले गए मैच में प्रयागराज की टीम विजेता रही।
दूसरे दिन के खेल के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमान सिंह द्वारा खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारंभ किया गया। श्रीमान सिंह ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खिलाडिय़ों ने सामाजिक समरसता के रूप मे जिस तरह खेल का प्रदर्शन किया काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता एक ईमानदार अधिकारी के पुत्र के स्मृति में आयोजित होती है। कहा कि खेल के मैदान सभी खिलाड़ी आपसी सद्भाव और एकता का परिचय दें। मैच रेफ री की भूमिका नेशनल रेफ री रविकांत और विनोद शर्मा के द्वारा निभाई गई। इस दौरान राम नारायण सिंह, जनपद उपाध्यक्ष मनोज सिंह, अधिवक्ता विनोद वर्मा, जनपद सदस्य जगजीवन पटेल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शारदा सिंह, थाना प्रभारी अमिलिया अशोक पांडेय, एड.अशोक कोरी, केके पटेल प्राचार्य सीएम राइज सिहावल, रमेश पटेल, बालगोविंद पटेल, पुष्पराज मिश्रा, रामदयाल पटेल, दाद्दे खान, पूर्व पार्षद गेंदलाल कोल सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
----------------
वालीबाल प्रतियोगिता का समापन आज-
सुग्रीव ग्रामीण सद्भावना समिति सुपेला के तत्वाधान में आयोजित स्व.नरेंद्र सिंह स्मृति अर्तराज्यीय बालीबाल टूर्नामेेंट का समापन पूर्व मंत्री एवं सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल के मुख्य अतिथि में आज रविवार को दोपहर 2 बजे से मिनी स्टेडियम सिहावल में किया जाएगा। तीन दिन तक चलने वाली प्रतियोगिता में करीब आधा दर्जन टीमे देश के विभिन्न राज्यों से आकर अपनी खेल प्रतिभा का जौहर दिखाया, और टीमों के बीच खिताबी मुकाबला जारी है।
000000000000
Published on:
18 Mar 2023 09:54 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
