सीधी। पत्रिका अमृतम् जलम् अभियान के तीसरे रविवार को भी शहर के वार्ड क्रमांक-23 स्थिति प्राचीन मूड़ी तालाब में श्रमदान करने के लिए महिला-पुरूषों के साथ बच्चे भी पहुंचे। तालाब संरक्षण की इस मुहिम में शामिल श्रमसाधकों ने इस बार जमकर उत्साह दिखाया गया और तालाब के गहरे पानी में उतरते हुए जलकुंभी व लोगों द्वारा फेंका गया कचरा बाहर निकाला। श्रमदानियों ने करीब दो घंटे तक तालाब की सफाई में पसीना बहाया।
अभियान का हिस्सा बनने के लिए शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य, आम नागरिक एवं युवाओं की टोली सुबह सात 6 बजे से ही पहुचने लगी थी। देखते ही देखते करीब आधा सैकड़ा लोग एकत्रित हो गए और हांथ में तगाड़ी, फावड़ा लेकर श्रमदान में जुट गए। फावड़ा व कचरा निकालने का पंजा कम पडऩे पर कुछ श्रमदानी तालाब के गहरे पानी में उतर गए और हाथ से ही जलकुंभी व तलहटी का कचरा निकाल कर बाहर किया। घाट पर एकत्रित कचरे को श्रमदानियों ने चैन बनाकर तगाड़ी के माध्यम से कचरा वाहन तक पहुंचाया। पत्रिका अभियान के तहत लगातार तीन रविवार को जन सहयोग से किये गए साफ-सफाई के बाद मूड़ी तालाब के मंदिर के सामने स्थित घाट का हिस्सा पूरी तरह से चकाचक हो गया है। जिन सीढिय़ों के पास गंदगी के कारण लोग जाना पसंद नहीं करते थे, वहां अब बैठकर समय बिताने लायक हो गया हैं। सफाई अभियान में सोनांचल सेवा समिति, अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज सीधी, इंद्रवती नाट्य समिति, भाजपा महिला मोर्चा, नौका बिहार एडवेंचर पार्क गोरियरा बांध समिति सहित नगर पालिका परिषद सीधी की स्वच्छता समिति शामिल रही।
———–
तीन गाड़ी से अधिक निकला कचरा-
इस रविवार को श्रमदानियों द्वारा घाट की सफाई के साथ ही गहरे पानी से भी जलकुंभी व तालाब की तलहटी में जमा कचरा बाहर निकाला। एकत्रित कचरे को कचरा वाहन तक चैन बनाकर पहुंचाया भी गया। सफाई में करीब चार गाड़ी कचरा निकाला गया।
———–
पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए संकल्प-
अमृतं जलम् अभियान में मूड़ी तालाब की सफाई के बाद नगर पालिका स्वच्छता समिति के अध्यक्ष एवं पार्षद वार्ड क्रमांक-2 विनोद मिश्रा श्रमदान करने वालों को शपथ दिलाई। इस दौरान सभी श्रमवीरों ने पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, शहर को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। साथ ही संकल्प लिया कि स्वच्छता के लिए अपने आस-पास के लोगों को भी प्रेरित करेंगे।
————
सफाई अभियान में ये बने भागीदार-
नगर पालिका स्वच्छता समिति के अध्यक्ष विनोद मिश्रा, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष एवं पार्षद पूनम सोनी, अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष राकेश दुबे, नीलेश मिश्रा, नगर पालिका के स्वच्छता ब्रांड एंबेस्डर आलोक गुप्ता, नगर पालिका के स्वच्छता प्रभारी गौरव सिंह, सोनांचल सेवा समिति के अध्यक्ष मुकेश सोनी, मुकेश कुमार गिरी, राकेश गुप्ता, सत्यम केशरी, धर्मेंद्र गुप्ता, बृजेश गुप्ता, सीताराम भारती, जय सिंह चौहान मड़रिया, भाजपा युवा नेता अमित सोनी, इंद्रवती नाट्य समिति सीधी से नीरज कुंदेर, नौका बिहार एडवेंचर पार्क गोरियरा बांध समिति से अतुल सिंह, प्रदीप सिंह, पूर्व पार्षद गोविंद गुप्ता, करणी सेना से अर्चनेंद्र सिंह गहरवार, मुन्नीलाल वर्मा, रवींद्र पांडेय, शमशेर कोल, अनीशचंद्र, उमेंद्र यादव, राजा साहू, कुंवर ङ्क्षसह, प्रमोद विश्वकर्मा, भाजपा युवा नेता विक्रांत सोनी, पुष्पेंद्र ङ्क्षसह के साथ ही बच्चों में अनन्या गुप्ता, वेदांश केशरी, अखिलेश गुप्ता आदि शामिल रहे।
00000000000000000000000