27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतना

sidhi: अवैध मादक पदार्थ पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाकर करें कार्रवाई

मासिक समीक्षा बैठक में एसपी ने थाना व चौकी प्रभारियों को दिये निर्देश

Google source verification

सीधी। जिले के किसी भी थाना क्षेत्र में किसी प्रकार के अवैध मादक पदार्थ का भंडारण, परिवहन एवं विक्रय न हो इसका विशेष ध्यान रखते हुये जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएं। साथ ही अधिकतम अपराधों का निराकरण कर जल्द से जल्द पीडि़त को न्याय दिलाएं। सीएम हेल्पलाइन में हम लगातार प्रदेश स्तर पर अब्बल स्थान पर रहे हैं, इसलिये प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुये उनका संतुष्टि पूर्वक निराकरण करें।
उक्त निर्देश बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में आयोजित मासिक समीक्षा बैठक के दौरान एसपी डॉ.रविंद्र वर्मा ने थाना व पुलिस चौकी प्रभारियों को दिये। बैठक में एएसपी अंजुलता पटले, डीएसपी मुख्यालय नारायण कुमरे, एसडीओपी चुरहट विवेक गौतम, एसडीओपी कुसमी रोशनी सिंह ठाकुर, डीएसपी अजाक सच्चितानंद प्रसाद एवं समस्त थाना एवं चौकी के प्रभारी तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।
प्रारंभ में एसपी द्वारा मासिक अपराधों का तुलनात्मक थानावार अवलोकन किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये जाकर अधिकतम एवं त्वरित अपराध निकाल हेतु निर्देशित किया गया। चुरहट क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने हेतु एसडीओपी चुरहट एवं थाना प्रभारी चुरहट को निर्देशित किये। अंत में पुलिस अधीक्षक द्वारा अच्छा कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी को पुरस्कृत किया गया।
————
ये दिये गए निर्देश-
*आमजन द्वारा की गई शिकायत की जल्द से जल्द जांच कर उचित वैधानिक कार्रवाई कर शिकायतकर्ता को न्याय दिलवाएं।
*लोक शांति में बाधक तत्वों के विरुद्ध प्रतिबंधित कार्रवाई करें।
*स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंट के आरोपियों को अति शीघ्र गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करें।
*लंबित अपराधों की संख्या को शून्य पर लाएं।
*महिला एवं बच्चों के विरुद्ध घटित हुई अपराधों को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों पर कठोर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
*महिला संबंधी अपराधों में प्रभावी वैधानिक कार्रवाई करें।
*गंभीर एवं चिन्हित मामलों में त्वरित एवं प्रभावी विवेचना करें।
*खनिज का अवैध खनन एवं परिवहन करने वाले आरोपियों पर कठोर वैधानिक कार्रवाई कर प्रयुक्त वाहनों के राजसात की कार्रवाई करवाएं।
*भू माफि या, अवैध शराब व्यापारी, खाद बीज की कालाबाजारी, राशन कालाबाजारी एवं चिटफं ड कंपनियां चलाने वाले आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करें।
*चोरी एवं गृहभेदन के आरोपियों की तलाश कर चोरी की गई संपत्ति का शत-प्रतिशत वापस करवाने का प्रयास करें।
00000000000000000000