13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ladli Behna Yojana: यहां लाडली बनने काउंटर में पसीना बहा रही बहने

समग्र आईडी लिंक कराने निगम में जुट रही महिलाओं की भीड़

less than 1 minute read
Google source verification
Ladli Behna Yojana in satna

समग्र आईडी लिंक कराने निगम में जुट रही महिलाओं की भीड़

सतना। प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने शुरू की गई लाडली बहना योजना का लाभ पाने अभी भी जिले के सैकड़ों महिलाएं कतार में हैं। योजना से वंचित महिलाओं को लाडली बनने आधार केन्द्र व समग्र सेंटर में लाइन में खडे होकर पसीना बहाना पड़ रहा है।
गुरुवार को आधार से समग्र आईडी लिंक कराने नगर निगम में सुबह से महिलाओं की भीड़ रही। समग्र सेंटर के बाहर दिनभर महिलाओं की लंबी कतार लगी रही। उमस भरी गर्मी के बीच कतार में खडी महिलाएं पसीना से बेहाल नजर आई। नगर निगम की गैलरी में समग्र कांउटर के सामने पंखे एवं बैठने की व्यवस्था न होने के कारण लाडली बहना योजना में नाम जुड़वाने पहुंच रही बहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सुबह 11 बजे से समग्र काउंटर में खड़ी सुशीला देवी ने बताया की आधार से समग्र लिंक कराने तीन दिन से निगम के चक्कर काट रहे हैं। किसी दिन सर्वर नहीं चलता तो किसी दिन नंबर नहीं आता। आज फिर दो घंटे से इस उम्मीद के साथ कतार में खड़े हैं की शायद आज नंबर आ जाए।