बेटे ने बुजुर्ग पिता की कुल्हाड़ी से वार कर की हत्या..वारदात के बाद भागे आरोपी बेटे को पुलिस ने पकड़ा..
सतना. सतना में रिश्तों के कत्ल का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने मामूली सी बात पर हुए विवाद में अपने बुजुर्ग पिता की कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। पिता-पुत्र के बीच विवाद किस बात को लेकर हुआ था फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है। वारदात के बाद आरोपी बेटा फरार हो गया है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर फरार आरोपी बेटे की कुछ ही देर में हिरासत में ले लिया।
पिता के खून से रंग डाले हाथ
बेटे के हाथों पिता के कत्ल की ये खौफनाक वारदात सतना जिले के ताला थाना इलाके के शुकुलगवां गांव की है। जहां बेटे के द्वारा पिता की हत्या किए जाने से सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक 60 साल के बुजुर्ग पिता वाल्मीकि कुशवाहा और उसके बेटे विनय कुशवाहा को लेकर किसी बात को लेकर तू-तू मैं-मैं हो रही थी। देखते ही देखते ये विवाद इतना बढ़ा कि बेटे विनय ने घर में रखी कुल्हाड़ी उठा ली और बुजुर्ग पिता वाल्मीकि पर टूट पड़ा। आरोपी बेटे ने पिता पर कुल्हाड़ी से एक के बाद ताबड़तोड़ वार किए जिससे बुजुर्ग पिता खून से लथपथ होकर मौके पर ही गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।
जमीन विवाद की बात आ रही सामने
सनसनीखेज वारदात की खबर लगते ही ताला पुलिस मौके पर पहुंची और जांच तफ्तीश के बाद शव बरामद कर लिया। वहीं घटना को अंजाम देकर फरार हो रहे कातिल बेटे विनय को भी पुलिस ने वारदात के कुछ ही देर बाद हिरासत में ले लिया। घटना से गांव में सनसनी फैल गई वहीं ग्रामीणों की मानें तो हत्या की वजह जमीन जायदाद में हिस्सा बंटवारा बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच तफ्तीश और हत्यारे बेटे से पूछताछ कर रही है।
देखें वीडियो- पतंग लूटने के चक्कर में दलदल में फंसा बच्चा