
Son River big news: son nadi pul mein laga 9 ghante se jam
सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी जिला अंतर्गत सोन नदी पुल में लगातार 9 घंटे से जाम लगा हुआ है। भीषण जाम के कारण वाहनों की कतार 5 किमी. तक लग गई है। बताया गया कि रविवार की सुबह करीब 8 बजे रेत से लोड एक ट्रक पुल की शुरुआत में टर्निंग पर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद चालक और परिचालक जख्मी हो गए। जिन्हें थाना पुलिस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस प्रशासन मशक्कत करते हुए जाम को खोलवाने की कोशिश जारी रखी है। लेकिन रेत लोड ट्रक को पहले खाली किया जा रहा है। फिर जेसीबी या क्रेन की मदद से सीधा किया जाएगा। तब कहीं जाकर यातायात बहाल होगा।
क्या है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक बहरी से अमिलिया-हनुमना मार्ग स्थित सोन नदी पुल में एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में चालक-परिचालक घायल हो गए है। जिनको आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सोन नदी पुल के दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतारें लग गई है। जाम के कारण वाहनों की 5 किमी. तक लाइन लगी है। जाम में फंसे राहगीर धूप के कारण बिलख रहे है। कोई पानी के लिए परेशान है तो कई लोग भूख से तड़प रहे है। सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक रास्ते में फंसे वाहन पुलिस-प्रशासन को कोश रहे है।
जाम खोलवाने की कवायत है जारी
पुलिस की मानें तो ट्रक बीती रात डोल रेत खदान से रेत लोड कर उत्तर प्रदेश जा रहा था। जैसे ही मायापुर से आगे चलकर सोन नदी के पास पहुंचा। वैसे ही अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा ट्रक में ओवर लोड रेत की वजह से हुआ है। जाम के कारण बहरी-हनुमना मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है। हालांकि मौके पर प्रशासनिक अमला पहुंचकर जाम खोलने की कवायत जारी कर दी है। जेसीबी की मदद से रेत खाली कराई जा रही है। फिर क्रेन की मदद से ट्रक सीधा किया जाएगा तब कहीं जाकर जाम खुल सकता है।
Published on:
12 May 2019 05:10 pm

बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
