एकेएस में तीन दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट एग्जिविशनफ ाइन आर्ट की पेंटिंग का प्रदर्शन
सतना. एकेएस विवि के विवेकानंद सभागार डिपार्टमेंट ऑफ फ ाइन आर्ट की आर्ट एंड क्राफ्ट एग्जिविशन में लगी कलाकृतियां इंसानों से बात कर रही थीं। ये कलाकृतियां शांति, खुशहाली, उत्साह, उमंग, नवाचार का संदेश दे रही थीं। राधाकृष्ण, शंकर, गणेश, बुद्ध और महात्मा गांधी के बने प्रोट्रेट कलाप्रेमियों को खूब भाए। मिथला और बिहार की संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले मधुबनी पेंटिंग भी युवाओं को अपनी ओर अट्रैक्ट कर रही थी। इसके अलावा गुजरात की लोकप्रिय मड पंेटिंग, लैंडस्केप, वाटर कलर, वास पेंटिंग, कैनवास ऑयल पेंटिंग, मिक्स मीडिया, क्राफ्ट, लिप्पन आर्ट, पोस्टर पेटिंग्स भी आर्ट गैलरी की शोभा बढ़ा रही हैं। आर्ट गैलरी का अवलोकन विवि. के प्रो. चांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रति कुलपति डॉ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव, डॉ. आरएस निगम, ओएसडी प्रो. आरएन त्रिपाठी, इंजी. डीन प्रो. जीके प्रधान ने किया। पार्टिसिपेट करने वाले स्टूडेंट्स को सर्टिफि केट प्रदान किया। आर्ट गैलरी को संचालित करने वाली एक्सपर्ट नीरु सिंह ने युवाआें को लैंडस्केप, बिंदुवार पेंटिंग के बारे में जानकारी दी।