
story holi 2018 wish friends holi 2018 with these holi sms in hindi
सतना। सिटीराइट्स को जिस दिन का इंतजार रहा। आखिर वह दिन आ ही गया। आज होली है। यानी खुशियों का त्योहार है। गिले शिकवे दूर करने का दिन। दिल से दिल मिलने का दिन। मस्ती करने का दिन। जीवन में रंग बिखेरने का दिन। हैपी होली टू ऑल ऑफ कहने का दिन। इसके लिए सिटीराइट्स पूरी तरह से तैयार हैं। कलरफुल रंग, गुलाल, पिचकारी, लजीज व्यंजनों से घरों की शोभा बढ़ेगी। युवा, बच्चे, महिलाएं , बुजुर्ग सभी इस फेस्टिवल को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
हो ली रंगों का त्योहार है लेकिन केमिकल्स युक्त रंगों से दूर रहना ही बेहतर है। यह सेहत को कई तरह से नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में पहले से सुरक्षा बरतकर इनके दुष्प्रभाव से बच सकते हैं। जानें कुछ उपाय जिन्हें अपनाकर होली में सेहत को बरकरार रखा जा सकता है।
पानी की कमी न होने दें
धूप में रंगों से खेलते-खेलते त्वचा की नमी घट जाती है व इस दौरान पानी भी कम पीने से डीहाइडे्रशन की आशंका रहती है। ऐसे में जरूरी है कि भरपूर मात्रा में पानी पीते रहें।
रूखी न हो त्वचा
रंग खेलने से पहले ध्यान रखें कि त्वचा रूखी न हो। ऐसे में रंगों में मौजूद केमिकल्स आसानी से त्वचा में अवशोषित हो जाते हैं। ऐसे में रंगों से खेलने से पहले पूरे शरीर पर नारियल, जैतून या सरसों तेल की अच्छी तरह से मालिश करें। सिर, स्कैल्प व बाल में भी नारियल या सरसों तेल लगाएं। शरीर पर सनस्क्रीन लगाएं ताकि टैनिंग न हो। जेल बेस्ड वाटरप्रूफ सनस्क्रीन का प्रयोग करें एसपीएफ 26 हो।
फस्र्ट एड किट साथ रखें
रंग खेलते वक्त कई बार चोट भी लग जाती है। ऐसे में फस्र्ट एड बॉक्स साथ रखें। कट लगने या खून निकलने पर तुरंत प्रभावित हिस्से को पानी से धोएं और एंटीबैक्टीरियल लोशन से चोट को साफ करें।
जरूरी हो तो टिटनेस का इंजेक्शन लगवा सकते हैं।
अनेकता में एकता का संदेश
होली ही एक एेसा त्योहार होता है जिसमें हर जाति धर्म के लोग एक साथ एक दूसरे को गुलाल लगा अनेकता में एकता संदेश देते हैं। सिटीराइट्स भी इसके लिए तैयार हैं। सभी धर्म के लोगों ने इस फेस्टिवल को सेलिब्रेट करने की पूरी तैयारी कर ली है। कहीं पर सभी के लिए ठंडई का इंतजाम किए गए हैं। तो कहीं पर रंग खेलने का इंतजाम किया गया ।
मस्ती ही मस्ती
होली के रंग में रंग जमाने के लिए सिटीराइट्स पूरी तरह से मस्ती के मूड में हैं। जगह-जगह डीजे की व्यवस्था की की गई है। पुष्पराज कॉलोनी, सिटी कोतवाली चौक, कामता टोला, पन्नी लाल चौक, नजीराबाद, टिकुरिया टोला इन सभी जगहों पर डीजे पार्टी आर्गेनाइज की जाएगी। वहीं रीवा में शिल्पी प्लाजा, यूनिवर्सिटी रोड, अमहिया, उपरहटी, पुराना बस स्टैंड, नेहरू नगर मेें डीजे की व्यवस्था की गई है। कई रिसार्ट में होली खेलने के लिए अलग से इंतजाम किए गए हैं। खास सजावट, खास तरह के मास्क, सेल्फी फोटो फ्रेम सबकुछ यहां पर अवेलेबल रहेंगे।
स्कूल कॉलेजों में खेली गई होली
होली की एक शाम पहले भी शहर में रंगों की खुमारी देखी गई। स्कूल कॉलेज इन सभी जगहों पर जमकर रंग खेले गए। एकेएस यूनिवर्सिटी, रामाकृष्णा कॉलेज, किंडर गार्डेन स्कूल, किड्जी स्कूल, रीवा विवि, जीडी कॉलेज सहित शहर के स्कूल कॉलेजों में युवाओं ने जमकर होली खेली। गले मिल सबको होली की बधाई दी।
Published on:
02 Mar 2018 01:31 pm

बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
