13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतना

इंदौर में बैट मार विधायक के बाद सतना में नगर पंचायत अध्यक्ष ने मारा डंडा, सुनिए वारदात के बाद क्या बोले एसपी

इंदौर में बैट मार विधायक के बाद सतना में नगर पंचायत अध्यक्ष ने मारा डंडा, सुनिए वारदात के बाद क्या बोले एसपी

Google source verification

सतना। भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ कि सतना के रामनगर में भाजपा के नगर पंचायत अध्यक्ष ने सीएमओ पर हमला बोल कर सनसनी फैला दी। बताया गया कि परिषद कार्यालय में पहुंचकर सीएमओ देवरत्न सोनी के ऊपर भाजपा के नगर पंचायत अध्यक्ष राम सुशील पटेल ने लाडी-डंडों से हमला बोल दिया। लहुलुहान हाल में सीएमओ को रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने सीएमओ की स्थिति को गंभीर बताया है।

सूत्रों की मानें तो टीआई सतीश मिश्रा को सीएमओ ने कई बार असुरक्षित होने का हवाला देते हुए सुरक्षा की मांग की थी। लेकिन भाजपा नेता के रसूख के आगे सीएमओ की बात को टीआई ने नजरअंदाज कर दिया और शुक्रवार को सीएमओ पर बड़ा हमला हो गया। बता दें कि इंदौर में बैट मार विधायक के बाद मध्यप्रदेश के सतना में डंडा मार नगर पंचायत अध्यक्ष के मामले ने तूल पकड़ लिया है। जहां प्रदेशभर के शासकीय सेवक भाजपाइयों की गुंडई से खौफजदा है। वहीं कांग्रेस सहित अन्य आदमियों ने सीएमओ के ऊपर हुए हमले की निंदा की है।