26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर्जाना से बचने रची थी लूट की कहानी

उचेहरा थाना क्षेत्र का मामला, घायल युवक के सामने आने पर हुआ खुलासा

less than 1 minute read
Google source verification

सतना. उचेहरा थाना क्षेत्र में बाइक सवार एक युवक ने मारपीट कर लूट हो जाने की बात पुलिस को बताई थी। जब बाइक सवार दूसरा युवक पुलिस के पास पहुंचा तो पता चला कि गाड़ी का नुकसान होने पर हर्जाना देने से बचने के लिए युवक ने लूट की कहानी रची है।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को भरहुत सेवा सहकारी समिति में पल्लेदारों का ठेकेदार मनोज चौधरी घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती हुआ था। उसने पुलिस के समक्ष बयान दिया था कि उसके साथ 25 हजार रुपए की लूट हुई है। थाना प्रभारी उचेहरा प्रशिक्षु डीएसपी ख्याति मिश्रा ने जब मामले की गंभीरता से जांच कराई तो मनोज के साथ घटना के वक्त मौजूद रहा सुशील कोल उर्फ सुनील मिला। पिपरी कलॉ में अपने ससुर रामसिया के यहां रह रहे सुनील ने पुलिस को बताया कि मनोज ने उसे घूमने के लिए बुलाया था। वह अपने ससुर की गाड़ी एमपी 19 एमटी 2971 लेकर गया था। दोनों उचेहरा पहुंचे जहां शराब पी और फिर चल दिए। मनोज तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था। करारी नदी कुंदहरी मोड़ के पास पहुंचे तभी कांटेदार तार की बारी में मनोज ने बाइक टकरा दी। इसके बाद उसनेे अपने परिजनों को बुलाया और सुनील को वहीं छोड़ अस्पताल चला गया। किसी तरह सुनील बाइक लेकर ससुराल पहुंचा तो घटना की जानकारी दी। गाड़ी का हर्जाना नहीं देना पड़े इसलिए मनोज ने लूट की कहानी रच ली। पुलिस ने जांच कार्रवाही के बाद मनोज के आरोपी के खिलाफ आइपीसी की धारा 279, 337, 308 के तहत प्रकरण कायम कर जांच कार्रवाही शुरू कर दी है।