6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रों के प्रवेश-पत्र ही कोरोना पास के रूप में होंगे मान्य

छात्रों के प्रवेश-पत्र ही कोरोना पास के रूप में होंगे मान्य

less than 1 minute read
Google source verification
Students admit card will be valid as corona pass

Students admit card will be valid as corona pass

सतना। माध्यमिक शिक्षा मंडल की शेष रह गई हायर सेकंडरी व हायर सेकंडरी व्यावसायिक परीक्षा वर्ष 2020 की परीक्षाएं 9 से 16 जून तक कराने के निर्देश जारी किए गए हंै। इसे लेकर जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया ने निर्देश जारी किए हैं कि कंटेनमेंट जोन में निवासरत छात्रों को परीक्षा केंद्र में आने-जाने के लिए छात्रों के प्रवेश-पत्र को ही पास के रूप में मान्य किया जाएगा।

माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र भोपाल द्वारा कक्षा 12वीं के छात्रों को जो प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं, उन्हीं को निवास स्थान से परीक्षा केंद्र तक आने जाने के लिए पास के रूप में मान्य किया जाएगा। छात्रों के साथ एक अभिभावक को साथ में आने-जाने की अनुमति दी गई है।

परीक्षा कक्ष में जाने से पहले होगी थर्मल स्क्रीनिंग

कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा उपाय अपनाने के क्रम में विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर एक घंटे पूर्व उपस्थित होना होगा। परीक्षा कक्ष में जाने से पूर्व सभी विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।

संशोधित कार्यक्रम के अनुसार ये परीक्षाएं दो पाली सुबह 9 से 12 व दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होंगी। प्रथम पाली के विद्यार्थियों को सुबह 8 बजे व द्वितीय पाली के विद्यार्थियों को 1 बजे तक केन्द्र में अनिवार्य उपस्थित होना होगा।

परीक्षा कक्ष में सुबह 8:45 व दोपहर 1:45 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पूर्व उत्तर-पुस्तिका एवं 5 मिनट पूर्व प्रश्न-पत्र दिए जाएंगे।