
Tappra Talkies of Satna in Khajuraho International Film Festival 2017
सतना. खजुराहो फिल्म फेस्टिवल के तीसरे संस्करण में मंगलवार को सतना की टपरा टॉकीज मूवी दिखाई गई। फिल्म का शो शाम चार बजे शुरू हुआ। यह जाने माने पटकथा लेखक अशोक मिश्रा के निर्देशन में बनी है। फिल्म लगभग एक घंटे 47 मिनट की है। इसमें पृथ्वी आयलानी, मुम्बई के प्रसिद्ध अभिनेता रवि झांकल, प्रसिद्ध अभिनेत्री सोना मुनि, सतना के अनिमेष मिश्रा, रजनीश खुल्लर, दिनेश द्विवेदी, ज्योति वर्मा, जीतेन्द्र दीक्षित, राकेश सोनी, ठाकुर खिलवानी, पुष्पेंद्र श्रीवास्तव, अशोक मोंगिया, योगेश श्रीवास्तव, अनूप सुंदरानी ने भूमिका निभाई है।
बघेली भाषा की तरफ
सीधी के प्रसिद्ध गायक प्रकाश तिवारी ने इसका टाइटल सांग सबके मन का लुभावै टपरा टाकीज बघेली में गाकर सबका ध्यान विंध्य की बघेली भाषा की तरफ आकर्षित करने में सफ लता प्राप्त की है। पिछले सप्ताह यह फिल्म छत्तीसगढ़ फिल्म फेस्टिवल रायपुर में दिखाई गई। वहां दुनियाभर के दर्शकों का ध्यान खींचा था।
ठंडी पुरवाई के बीच सजी महफिल
पर्यटन नगरी अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव-२०१७ का रविवार को आगाज हो गया। फिल्मी सितारों के साथ देशी-विदेशी पर्यटकों ने फेस्टिवल का आनंद लिया। इस दौरान पारंपरिक बैलगाड़ी से बुंदेली रीति रिवाजों से ढोल नगारों के साथ प्रेम चोपड़ा सहित अन्य फिल्मी हस्तियों को खजुराहो की सैर कराते हुए कार्यक्रम स्थल ले जाया गया। फिल्मकार शेखर कपूर को भारत गौरव सम्मान से नवाजा गया। वहीं रंगारंग प्रस्तुतियों से पहले आतिशबाजी हुई। इसेक साथ ही मुंबई से आए कलाकारों ने डांस कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। सर्द हवाओं के झोकों के बीच पाहिल वाटिका में कलाकारों की अदाकारी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में टपरा टॉकीज का उद्घाटन बीएसएफ के डारेक्टर जनरल केके शर्मा ने रविवार की दोपहर में किया।
बैलगाड़ी से खजुराहो भ्रमण
पर्यटन नगरी में रविवार दोपहर प्रेम चोपड़ा पहुंचे। फिर शाम ७.३० बजे बैलगाड़ी से खजुराहो का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पाहिल वाटिका पहुंचे। उनके साथ शेखर कपूर, मनमोहन शेट्टी पहुंचे। मंचीय कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक विभाग के सचिव मनोज श्रीवास्तव ने समां रोशन कर की। इस दौरान प्रख्यात फिल्माकर शेखर कपूर को भारत गौरव से नवाजा गया। बीएसएफ के डारेक्टर जनरल केके शर्मा सहित अन्य लोगों ने भी दीप प्रज्जवलित किया।
मुंबई के कलाकारों ने दी स्टेज फरफॉरमेंस
इस दौरान बीएसएफके डारेक्टर जनरल केके शर्मा ने कहा कि सेंसेक्स में नौजवानों को इंवेस्ट करना चाहिए। जहां दूसरे देशों में 2 से 3 प्रतिशत का ब्याज मिलता है। वहीं हमारे देश में 12 से 13 प्रतिशत का ब्याज मिलता है। इसके बाद रंगारंग कार्यक्रमों का दौर शुरू हुआ। इसके मुंबई के आए कलाकारों ने स्टेज फरफॉरमेंस दिया। सबसे पहले गणेश वंदन से शुरुआत हुई। फिर राजस्थानी गीत के अलावा फिल्मी गीतों प्रस्तुतियां दी गईं। साथ ही इस दौरान गोवा की कलाओं व महाराष्ट की कलाओं का प्रस्तुतिकरण किया गया।
जवानों की मदद के लिए एप लांच किया
फिल्मी हस्तियों ने एक एप लांच किया है। जिसमें भारतीय वीर जवानों को आर्थिक रूप से मदद डारेक्ट उनके एकाउंट में पहुंचाई जा सकती है। अभी तक इस एप के माध्यम से लगभग 20 करोड़ रुपए एकत्रित हुआ। सांस्कृतिक विभाग के सचिव मनोज श्रीवास्तव ने आयोजक राजा बुंदेला की तारीफ की और खजुराहो में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की लोकप्रियता के बारे में लोगों को बताया।
Published on:
19 Dec 2017 06:37 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
