8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉक डाउन में बच्चें सुन रहे ज्ञानवर्धक कहानियां

टेलिंग अ स्टोरी डे स्पेशल

2 min read
Google source verification

सतना

image

Jyoti Gupta

May 13, 2020

Telling a Story Day Special

Telling a Story Day Special

सतना. आज के समय में पूरी दुनिया टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई है खास कर बच्चे तो सारा दिन मोबाईल, इंटरनेट पर व्यस्त रहते हैं। उनका प्यार घर के सदस्यों माता- पिता, दादा-दादी से कम होता जा रहा था। पहले समय में बच्चों को दादा- दादी से कहानी सुनने का बहुत चाव होता था, लेकिन अब बच्चों का कहानियों से ध्यान हटता जा रहा है और मोबाइल पर गेम खेलने का क्रेज बढ़ता जा रहा है। जिसका उनकी सेहत पर बहुत बुरा प्रभाव पडऩे लगा था। शुक्र है इस कोरोना के कारण बच्चे पिछले दो महीने से अपने बड़ों के संपर्क में बने हुए है। घर का हर सदस्य अब रात को फ्री हो जाता है और अपने बच्चों को इस समय बराबर कहानियां सुना रहे हैं। कुछ पैरेंट्स तो इंटरनेट की मदद से बच्चों को पंचतंत्र जैसे कहानियां सुना रहे हैं। कुछ बुजूर्ग बच्चों को महापुरुषों और भारत की गौरव की कहानियां सुना रहे हैं। ताकि बच्चों को कहानी के माध्यम से ज्ञानवर्धक जानकारी दी जा सके।

हर रोज सुना रहे कहानी
कामता टोला निवासी साठ वर्षीय महेंद्र वर्मा कहते हैं कि इस समय पोते पोती फ्री रहते हैं। दोपहर हो या फिर रात वे साथ में खेलते हैं बैठते हैं। एेसे मैंने उनको कई प्रेरणादायी कहानियां सुनाई। जिसके बच्चे अब आदी हो चुके हैं। किसी भी दिन मैं चूंक जाऊं तो वे मुझे याद दिलाते हैं ।मैं उन्हें प्रकृति, पशु पक्षियों और महापुरुषों की कहानियां सुनाता हंू। जो उन्हे बेहद पसंद आती है। कई बार बच्चे एेसे कहानियों को कई बार सुनने की जिद्द भी करते हैं।

आडियों और वीडियों का भी सहारा
शहर में कुछ एेसे पैरेंट्स हैं जिनके घरों में बुजूर्ग नहीं है। वे ऑडियों और वीडियों के माध्यम से छोटे बच्चों को कहानी सुना कर कुछ न कुछ सीख देते हैं। हर दिन बच्चों को किड्स स्टोरी दिखाते हैं जिसे बच्चे बड़े चाव से देखते हैं और वैसे ही कैरेक्टर को फॉलो करते हैं। ऑडियों वीडियों के चलते बच्चे इन कहानियों को बहुत ही अच्छे से समझ पाते हैं। कहानियों के ये हैं फायदे रचनात्मक सोच और कल्पना का विकास शब्दकोष में बढ़ोत्तरी कल्पनाशक्ति में वृद्धि संचार कौशल का विकास होता है बच्चों में सांस्कृतिक समझ आती है सुनने के कौशल का विकास सीखने की प्रक्रिया में तेजी आती है