30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्य प्रदेश: थाना प्रभारी की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल, बस चालक को इतना पीटा की टूट गए हाथ-पैर

बहरी थाना प्रभारी पर मारपीट का आरोप, पुलिस अधीक्षक से की मामले की शिकायत

less than 1 minute read
Google source verification

सतना

image

Suresh Mishra

Feb 21, 2019

thana prabhari ki gundagardi ka video viral MP Police ki gundagardi

thana prabhari ki gundagardi ka video viral MP Police ki gundagardi

सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी जिला अंतर्गत पुलिस की गुंडागर्दी इन दिनों आम हो गई है। खाकी वर्दी के नशे में पुलिसकर्मी किसको पीट दे, ये किसी को नहीं मालुम है। पुलिस अधीक्षक को शिकायती आवेदन में वाहन श्रमिक संघ ने बताया कि हीरा लाल तिवारी पिता सूरजराम तिवारी 50 वर्ष निवासी ग्राम मेडरा थाना मझौली जो कि एसके ट्रेवल्स की बस चलाता है। जिसको बहरी थाना प्रभारी द्वारा लात घूंसे और डंडे से पिटाई की गई। पिटाई भी इस कदर की गई कि पीडि़त के हाथ-पैर तक फैक्टर हो गए है। इसलिए उक्त थाना प्रभारी के खिलाफ शख्त कार्रवाई की जाए।

ये है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिन किसी बात को लेकर बहरी थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने पीडि़त बस चालक हीरा लाल तिवारी को बेदम पीटा है। मीडिया के सामने आरोप लगाते हुए बस चालक ने बताया कि सिंगरौली से सीधी आ रही एसके ट्रेवल्स की बस को चला रहे ड्राइवर को थाना प्रभारी ने बस से उतार कर मारपीट की। डंडे से मारपीट के कारण पीडि़त का हाथ फैक्चर है। जैसे ही मामले की भनक परिजनों को लगी तो सीधी के निजी अस्पातल में भर्ती कराया है। सीधी शहर से लेकर गांव तक पुलिस की गुंडागर्दी के खिलाफ लोगों में काफी आक्रोश है। वाहन श्रमिक संघ ने एसपी को ज्ञापन देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Story Loader