सोमवार की सुबह शार्ट सक्रिट से उनके घर में आग भड़क गई। घर से धुंआ उठता देख आस पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। तत्काल भरहुत नगर बीट प्रभारी सुनील सिंह स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंच गए। वहीं दमकल वाहन को सूचना मिलने पर वह भी पहुंच गई। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक घर के अंदर रख पलंग, कप्यूटर व अन्य लाखों का सामान जल चुका था।