24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी को मौत के घाट उतारने वाला गिरफ्तार

कोलगवां थाना पुलिस की कार्रवाही, गैंती से हमला कर भागा था आरोपी

2 min read
Google source verification
The one who killed his wife was arrested

The one who killed his wife was arrested

सतना. गैंती से हमला कर पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद से फरार आरोपी को कोलगवां थाना पुलिस ने वारदात के 24 घंटे में ही पकड़ लिया। रविवार को आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी का कहना है कि चरित्र संदेह पर उसने घटना को अंजाम दिया है। आरोपी को अब सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
पुलिस के अनुसार, शनिवार को प्रभात गस्त के दौरान एएसआइ सरला शर्मा को सूचना मिली थी की डालीबाबा में वैष्णो मंदिर रोड के पास एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा है। खबर पाते ही वह घटना स्थल पर पहुंची तो वहां महिला घायल पड़ी थी, जिसे जिला अस्पताल लाया गया। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कोलगवां निरीक्षक मोहित सक्सेना पहुंचे और वहां से पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल व सीएसपी विजय प्रताप सिंह को मामला बताया। घायल महिला से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह सोमवती यादव पत्नी दिनेश यादव (20) निवासी खनगढ़ थाना सिंहपुर की रहने वाली है। डालीबाबा में किराए के मकान में अपने पति के साथ रहती है। पति कुछ काम नहीं करता था और जब काम के लिए बोलती थी तब उसके मारपीट करता था। सुबह जब सोमवती बिस्तर में लेटी थी तभी उसके पति ने हत्या करने की नीयत से गैंती से सिर में चोट पहुंचाई। पीडि़ता के बयान के बा उसने दम तोड़ दिया था। एेसे में आइपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का अपराध काम कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई थी। टीआइ सक्सेना ने उप निरीक्षक व्हीके तिवारी, आरपी त्रिपाठी, रीता त्रिपाठी, शैलेंद्र पटेल, विक्र्रम आदर्श, श्रीराम सनोडिया, एएसआइ सरला शर्मा,आरक्षक बृजेश सिंह, प्रवीण तिवारी, देवेंद्र सेन, विपिन सोंधिया, अंकित सिंह, रामकरण प्रजापति, सैनिक ओम प्रकाश द्विवेदी की मदद से आरोपी दिनेश यादव पुत्र दद्दू यादव (24) को गिरपु्तार कर लिया।