25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतना स्टेशन से तीन ट्रेनें दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक इंजन से

रेलवे की नई व्यवस्था मुसाफिरों का सफर होगा आसान  

less than 1 minute read
Google source verification
Three trains will run from Satna station with electric engine

Three trains will run from Satna station with electric engine

सतना. आनंद-विहार सुपर फास्ट ट्रेन के बाद तीन और ट्रेनों में सतना रेलवे स्टेशन से इलेक्ट्रिक इंजन लगाकर रवाना किया जाएगा। 14 अक्टूबर से महाकौशल एक्सप्रेस, चित्रकूट और बेतवा एक्सप्रेस ट्रेन इलेक्ट्रिक इंजन लगाकर रवाना की जाएगी।

आनंद विहार से शुरुआत
बता दें कि सतना इलाहाबाद रेलखंड पर विद्युतीकरण का काम पूरा होने के बाद आनंद विहार सुपर फास्ट ट्रेन को सबसे पहले 30 अगस्त को इलेक्ट्रिक इंजन लगाकर रवाना किया गया था। दूसरे चरण में अन्य ट्रेनों को भी सतना रेलवे स्टेशन से इलेक्ट्रिक इंजन लगाकर रवाना किया जाएगा। इनमें बेतवा एक्सप्रेस, महाकौशल एक्सप्रेस और चित्रकूट एक्सप्रेस शामिल हैं।

कम समय में पूरा होगा सफर
इलेक्ट्रिक इंजन लगाए जाने के बाद ट्रेनों की गति बढ़ेगी। इससे यात्रियों का सफर कम समय में पूरा होगा। डीजल की अनावश्यक खपत नहीं होगी और पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा। इधर, इटारसी से लेकर कटनी तक रेल मार्ग विद्युतीकरण का काम पूरा हो चुका है। कटनी से सतना के बीच विद्युतीकरण का काम निर्धारित समयावधि बीतने के बाद भी पूरा नहीं हो पाया है। इस वजह से सतना-कटनी के बीच ट्रेनों में डीजल इंजन लगाया जा रहा है।