9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

महिला के बैंक खाते से 2.18 लाख रुपए निकले

बैंक की लापरवाही बता रही महिला, साइबर सेल में की गई लिखित शिकायत

less than 1 minute read
Google source verification
sbi_atm1.jpg

Two and a half lakh rupees withdrawn from woman's bank account

सतना. कोलगवां थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के बैंक खाते से 2 लाख 18 हजार रुपए निकल गए। महिला का आरोप है कि बैंक की लापरवाही से उनके खाते में सेंध लगी है। इस संबंध में पुलिस के साइबर सेल को लिखित शिकायत देते हुए जांच कार्यवाही की मांग की गई है।
सोनौरा मोड़ बाइपास उतैली निवासी किरण सिंह बघेल पत्नी पत्नी लाल बहादुर सिंह का कहना है कि उनका खाता यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया की शाखा जयस्तंभ चौक सतन में है। इस खाते से 9मार्च, 28 मार्च, 29 अप्रैल, 18 जून को रकम निकासी की गई है। इन तिथियों में 2 लाख 18 हजार रुपए की राशि का आहरण कर लिया गया। किरण सिंह का कहना है कि उनके खाते पर जारी एटीएम कार्ड उनके पास ही सुरक्षित रखा रहा और उन्होंने किसी व्यक्ति को उसकी गोपनीय जानकारी भी नहीं दी है। बावजूद इसके उनके खाते से रकम आहरित कर ली गई। फरियादिया ने बताया कि राशि आहरण का मैसेज भी उनके खाते से संबंध मोबाइल नंबर पर नहीं आया। किरण सिंह का कहना है कि 30 जुलाई को बैंक स्टेटमेंअ लेने पर उन्हें रकम आहरण की जानकारी हुई। जिसके बाद उन्हें बैंक प्रबंधन ने इस बात की जानकारी भी नहीं दी कि किस एटीएम से उनके खाते से रकम आहरित हुई है।