23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोर के गड्ढे में घुसे दो किसान, जहरीली गैस रिसाव से घुटा दम, पूरे गांव में हड़कंप

कोठी के नैना गांव में मौके पर ही मौत

2 min read
Google source verification
Two farmers die from poisonous gas leak

Two farmers die from poisonous gas leak

सतना। कोठी थाना इलाके के नैना गांव में बोर मशीन सुधारने के लिए गड्ढे में घुसे दो किसानों की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही कि दोनों का जहरीली गैस रिसाव से दम घुटा है। गुरुवार की शाम हुई इस घटना की खबर पाते ही पुलिस और एसडीएम मौके पर पहुंचे। रात करीब 8 बजे शव बाहर निकालने के बाद अस्पताल भेजे गए।

सूत्रों के अनुसार, रायपुर निवासी अजय कुशवाहा (32) पुत्र रामलाल कुशवाहा ने नैना गांव में अधिया पर खेत लिया है। खेत मेें बोर मशीन में खराबी पर अजय अपने रिश्तेदार कामता कुशवाहा (27) पुत्र श्याम लाल कुशवाहा निवासी दिदौंध को खेत में लेकर गया था। वहां दोनों एक-एक कर गड्ढे में घुसे और उनकी मौत हो गई।

तीन फीट चौड़ा गड्ढा
पुलिस का कहना है कि जिस गड्ढे में अजय और कामता की मौत हुई, वह तीन फीट चौड़ा है। पटिया-पत्थर से पटे इस गड्ढे में शाम करीब 4 बजे पहले अजय उतरा, जब उसने शोर किया तो उसे बचाने के लिए कामता भी उतर गया। गड्ढे की गहराई करीब 20 फीट है। जब दोनों गड्ढे में पहुंचे तो दम घुटने से दोनों ने दम तोड़ दिया।

एसडीएम ने मंगाई सीढ़ी
घटना की सूचना पर थाना प्रभारी कोठी महेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने खबर दी तो एसडीएम पीएस त्रिपाठी भी घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने आपदा प्रबंधन टीम को बुलाया और सीढ़ी भी मंगाई। काफी मशक्कत के बाद अजय ओर कामता के शव गड्ढे से निकाले गए। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी मिलने पर होमगार्ड का आपदा प्रबंधन दल और निगम के फायर फाइटर को बुलाया गया था। दोनों के शव निकाल लिए गए हैं। जहरीली गैस रिसाव से दम घुटने की आशंका है।
प्रभा शंकर त्रिपाठी, एसडीएम, रघुराजनगर सतना