सतना। विद्युत कनेक्शन चेकिंग के लिए मंगलवार को रजरवार गांव में पहुंची विजिलेंस टीम मुश्किलों से घिर गई। ग्रामीणों ने टीम का घेराव कर दिया। ईई विजिलेंस से जमकर अभद्रता की। हालांकि ईई ने किसी तरह ग्रामीणों को समझाइश दी, तब कहीं जाकर ग्रामीण शांत हुए।
जानकारी के अनुसार, ईई विजिलेंस वीके नागवंशी टीम के साथ रजरवार गांव पहुंचे थे। टीम ने तीन उपभोक्ताओं के यहां बिजली चोरी पकड़ी। इसी दौरान ग्रामीणों ने टीम का घेराव कर दिया और ईई के साथ अभद्रता की। ईई ने ग्रामीणों को बामुश्किल शांत कराया। इसके बाद टीम वापस लौट आई। ईई ने बताया कि अभियान के दौरान बिजली चोरी के तीन प्रकरण भी बनाए गए हैं।
प्रकरण की कॉपी फाड़ दो
टीम की मानें तो कई ग्रामीण दबाव डाल रहे थे कि गांव में जो बिजली चोरी के प्रकरण दर्ज किए गए हैं, उनकी प्रति फाड़ दें। इस बात को लेकर कई ग्रामीणों ने ईई के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का भी प्रयोग किया। इसके बाद टीम ने ग्रामीणों से कहा कि नियमों के अनुसार, बकाया राशि जमा करा दें, इसके बाद ट्रांसफॉर्मर बदल दिया जाएगा।
नहीं बदला ट्रांसफॉर्मर
बताया गया, विद्युत बकाया राशि अधिक होने के कारण गांव का ट्रांसफॉर्मर दो माह पहले बंद कर दिया गया था। इसके बाद कुछ उपभोक्ताओं ने बकाया राशि जमा कराई लेकिन नियमों के अनुसार, 75 फीसदी उपभोक्ताओं ने बकाया राशि जमा नहीं की। इससे ट्रांसफॉर्मर चालू नहीं कराया गया। ट्रांसफॉर्मर चालू न किए जाने से ग्रामीण खासे नाराज थे। टीम को देखते ही वह भड़क गए और हंगामा करने लगे।
बकाएदार की मोटर जब्त
ईई अमरपाटन सुभाष नागेश्वर ने बताया कि ताला डीसी के अंतर्गत अभियान चलाकर बकाएदारों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की गई। इसी कड़ी में उपभोक्ता रामप्रकाश सिंह की मोटर जब्त की गई। उसके ऊपर बिजली का करीब 8790 रुपये बकाया है।