27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिन में मजदूरी रात को चोरी करता था मोबाइल

जीआरपी ने पकड़ा शातिर चोर, चोरी के सात मोबाइल बरामद

less than 1 minute read
Google source verification
Wages in the day Mobile was stolen at night

Wages in the day Mobile was stolen at night

सतना. एक शातिर दिन के उजाले में मजदूरी करता था और रात को रेलवे स्टेशन में मोबाइल फोन चोरी कर लेता था। एक शिकायत मिलने पर जब जीआरपी ने सुराग जुटाया तो आरोपी हत्थे चढ़ गया। इसके कब्जे से सात एन्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। आरोपी से पूछताछ के बाद उसे रविवार को अदालत में पेश कर दिया गया।

जीआरपी के अनुसार, शनिवार को संदीप बागरी पुत्र रामायण बागगरी निवासी शहपुरा तत्काल आरक्षक लेने के लिए रेेलवे स्टेशन सतना पहुंचे थे। यहां आरक्षण केन्द्र के बाहर पट्टी पर बैठे हुए संदीप की नींद लग गई। तभी उसका मोबाइल फोन व पर्स चारी हो गया। संदीप ने जीआरपी चौकी में शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने आइपीसी की धारा ३७९ के तहत अपराध कायम करते हुए जांच शुरू की। जीआरपी चौकी प्रभारी संतोष तिवारी के निर्देश पर रेलवे स्टेशन परिसर में मुखबिरों से पूछताछ हुई तो पता चला कि एक व्यक्ति लालता चौक में मजदूरी करता है और रात को वह स्टेशन आ जाता है। वहीं व्यक्ति मोबाइल बेचने की बात भी कर रहा था। पता चलते ही पुलिस ने आरोपी शेहराव हुसैन अंसारी पुत्र बसीर अहमद अंसारी निवासी बाबा टोला जबलपुर को पकड़ा। पूछताछ करने पर इसने मजदूरी करना बताया। जब इसका बैग जांचा तो उसमें साम मोाबइल फोन मिले। इनमें एक मोबाइल संदीप का भी था। इसके साथ ही संदीप का पर्स व 300 रुपए भी आरोपी के बैग से बरामद हुए। अब बाकी छह मोबाइल फोन के मालिकों का पुलिस पता लगा रही है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया है।