30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदला मौसम: अंधड़ चलने से विकास की धूल में नहाया शहर

कल बूंदाबांदी के साथ गरज-चमक के आसार सतना. शहर में गुरुवार को अचानक आई तेज आंधी ने पूरे शहर को धूल से ढक दिया। हवाओं की गति 25 किलोमीटर प्रति घंटा रही, जिससे शहर में अफरा-तफरी मच गई। स्टेशन रोड, अस्पताल चौक, जगतदेव तालाब रोड और खेरमाई रोड पर चल रहे राहगीर उड़ रही सीवर […]

2 min read
Google source verification
कल बूंदाबांदी के साथ गरज-चमक के आसार

कल बूंदाबांदी के साथ गरज-चमक के आसार

कल बूंदाबांदी के साथ गरज-चमक के आसार

सतना. शहर में गुरुवार को अचानक आई तेज आंधी ने पूरे शहर को धूल से ढक दिया। हवाओं की गति 25 किलोमीटर प्रति घंटा रही, जिससे शहर में अफरा-तफरी मच गई। स्टेशन रोड, अस्पताल चौक, जगतदेव तालाब रोड और खेरमाई रोड पर चल रहे राहगीर उड़ रही सीवर लाइन की धूल से बचने के लिए दुकानों का सहारा लेते दिखे। कई लोग अपना काम अधूरा छोड़कर घर की ओर लौट गए, क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं कोई अनहोनी न हो। शहरवासी सिर और मुंह को गमछा से ढककर खुद को बचाते रहे।
25 किमी प्रति घंटे से चलीं हवाएं
मौसम केंद्र के प्रभारी आरके श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आद्रता 36/38 रही। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले तीन दिन तक इसी तरह का मौसम रहेगा। 11 से 13 अप्रेल तक हल्की बूंदाबांदी और गरज-चमक के साथ हवाएं चल सकती हैं।
आंधी-तूफान से दो फीडरों पर गिरे पेड़
आंधी-तूफान के कारण बगहा-पतेरी और धवारी फीडर की हाईटेंशन लाइन में पेड़ गिरने से बिजली दो-दो घंटे तक बंद रही। एई मेंटीनेंस कुलदीप मिश्रा ने बताया कि फाल्ट लगने के बाद मेंटीनेंस स्टाफ मौके पर पहुंचे और पेड़ की डाल हटाकर लाइन को फिर से चालू किया। 250 से ज्यादा जगहों से बिजली संबंधी शिकायतें आईं।
शास्त्री चौक पर बिजली के खंभे में लगी आग
गुरुवार की रात 8.30 बजे शास्त्री चौक स्थित बिजली के खंभे में आग लगने से हड़कंप मच गया। बताया गया कि शार्ट-सर्किटके बाद तार टूटकर जमीन में गिर गई। तुरंत रहवासियों ने वार्ड क्रमांक 41 के पार्षद प्रवीण जैन को सूचना दी। इसके बाद पुराना पावर हाउस से बिजली बंद कराई गई।
स्टेशन रोड पर दिनभर लगता रहा जाम
स्टेशन रोड पर सीवर लाइन का काम पूरा हो चुका है, लेकिन ग्रीन टॉकीज से कन्या महाविद्यालय मोड़ तक रेस्टोरेशन का कार्य अभी तक नहीं हुआ है। सीवर लाइन के गड्ढों को खुला छोड़ दिया गया है। इससे वन वे मार्ग बन गया है। यातायात दबाव के कारण दिनभर स्टेशन रोड पर जाम लगता रहा। बाइक सवार राहगीर धूल से परेशान हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सीवर लाइन की धूल लोगों के लिए मुसीबत बन गई है और संविदाकार धीमी गति से काम कर रहा है। सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं, बैरिकेङ्क्षडग न होने के कारण लोग गिरते पड़ते सफर कर रहे हैं।
सीवर लाइन में धंसकर टैंकर पलटा
बाजार क्षेत्र और मुख्त्यारगंज में सीवर लाइन का काम तेजी से चल रहा है, लेकिन रेस्टोरेशन में देरी हो रही है। गुरुवार की शाम जगत देव तालाब के पास सीवर लाइन में गड्ढा होने के कारण पानी से भरा टैंकर पलट गया। काफी मशक्कत के बाद टैंकर को सीधा किया गया। यह बात और रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना के बाद शहरवासियों ने नगर निगम के अधिकारियों को कोसते हुए आरोप लगाया कि पहले मुख्य कॉलोनियों में रहना मुश्किल था। अब बाजार क्षेत्र के दुकानदार भी शहर के विकास से परेशान हैं।

Story Loader