6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैसे हुई हाथी की मौत, हैदराबाद लैब की रिपोर्ट करेगी खुलासा, पकड़े गए 4 हाथियों का जीवन भी खतरे में!

मृत हाथी का शव परीक्षण कर किया गया दाह संस्कार, तीन सदस्यीय चिकित्सकों की टीम ने किया पोस्टमार्टम, दो स्थानों पर की जाएगी विसरा जांच, इसके बाद मौत के कारणों का होगा खुलासा

2 min read
Google source verification
elephant

why Tranquilized Chhattisgarh elephant died in sidhi read full story

सीधी। छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा पार कर मध्यप्रदेश के सीधी जिले में प्रवेश कर कुसमी अंचल में उत्पात मचाने वाले पांच बिगड़ैल हाथियों में से एक की मौत का मामला सामने आया है। बताया गया कि शनिवार की रात एक हाथी के बच्चे की संदिग्ध कारणों से मौत हो गई थी। जिसका पीएम तीन सदस्यीय चिकित्सकीय दल द्वारा किया गया। उसके बाद मृत स्थल से करीब ५० मीटर दूर जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदकर हाथी को दफनाया गया है।

हालांकि मौत के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। बिसरा रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो पाएगी। वन विभाग ने मौत होने के पीछे दो कारण मान रहा है। पहला हाथी की मौत या तो बीमारी से हुई अथवा किसी जहरीले जानवर ने हाथी को काट लिया, जिसका जहर शरीर में फैलने के कारण मौत हो गई है। लेकिन यह अभी अंदेशा है हकीकत नहीं।

कुसमी व मझौली अंचल मे डेढ माह तक रही हाथी
बता दें कि 4 अगस्त को हाथियों का एक झुंड कुसमी क्षेत्र के कुंदौर में पहुंचा था। फिर 4-5 अगस्त की रात से तांडव मचाना शुरू किया। कुंदौर सहित पोड़ी, करौंटी, अमगांव, मेढ़की, झपरी, शंकरपुर, परासी, ओड़इसा, चरकी, माटा, नौढिय़ा, घोघी, रतवार, दूबीडोल गांव में जमकर उत्पात मचाए थे। हाथियों के उत्पात से परेशान ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन के बाद क्षेत्र संचालक संजय टाइगर रिजर्व ने प्रतिवेदन तैयार किया। वन विभाग मुख्यालय को पत्राचार किया कि छग राज्य की सीमा से पांच जंगली हाथी सीधी जिले में प्रवेश कर कई गांवों में घर व जान-माल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। साथ ही आमजन पर भी हमला कर रहे है। जिसके आधार पर मुख्य वन जीव अभिरक्षक के अनुमोदन पश्चात अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी भोपाल ने गत ४ सितंबर को आदेश दिया कि हाथियों को वन क्षेत्र से रेस्क्यूकर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया में क्राल बनाकर रखा जाए।

तीन अलग-अलग से आए चिकित्सकों ने किया पीएम
अचानक हाथी की मृत हो जाने से मामला संदेहास्पद बन गया है, जिससे प्रशासन द्वारा गंभीरता बरतते हुए मृत हाथी के पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सकों का दल गठित किया गया। जिसमें एक-एक चिकित्सक तीन अलग-अलग स्थानों से बुलाए गए थे। जिसमें एक चिकित्सक रीवा, मुकुंदपुर व संजय टाइगर रिजर्व के चिकित्सक द्वारा पोस्ट मार्टम किया गया। वहीं पूरी स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए जबलपुर से फोरेंसी विटनरी कॉलेज से विशेषज्ञ को बुलाया गया था।

दो स्थानों से होगी विसरा की जांच
हाथी की मौत के कारणों का खुलास पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर किया जाएगा। जिसकी जांच के लिए विसरा को दो अलग-अलग स्थानों पर भेजा गया है। जबलपुर व हैदराबाद से रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होने की बात कही जा रही है।

इधर जारी किए गए जांच के आदेश
बंधक बनाई गई हाथी के मौत के मामले को लेकर मध्यप्रदेश वन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक शाहबाज अहमद ने जांच के आदेश जारी कर दि हैं। सूत्रों की बात मानें तो हाथी की मौत जहर सेवन से हुई है। स्थानीय ग्रामीणों ने ही जहर दिया है। जिससे हाथी की मौत हुई है। जहर देने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं। वहीं चौकाने वाली बात भी सामने आई है, जो चार हाथी अभी जिंदा हैं उनके शरीर में गोलियों के छर्रे मिले हैं, इन हाथियों को किसने गोली मारी इसका खुलासा अब तक नहीं चल पाया है।

पीएम कराने के बाद किया गया दाह संस्कार
हाथी की मौत होने के बाद तीन सदस्यीय चिकित्सकों की टीम द्वारा पीएम किया गया। उसके बाद दाह संस्कार कर दिया है। मौत किस वजह से हुई इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद हो पाएगा।
पीपीएस परिहार, उपवनमंडलाधिकारी सीधी