
sc-st act big protest 25 september in sidhi
सीधी. एससीएसटी एक्ट के विरोध में 25 सितंबर को होने वाले जन आंदोलन के लिए सर्व समाज की तैयारी बैठक पूजा पार्क में रविवार को की गई। बैठक में ब्राम्हण महासभा के जिलाध्यक्ष, करणी सेना, रायल राजपूत संगठन, सपाक्स संगठन, बाणभट्ट आरक्षण न्याय आंदोलन, राष्ट्रीय प्रताप सेना समानता परिषद्, विंध्य आदर्श समाज के पदाधिकारी सदस्य उपस्थित रहे।
लोगों से उपस्थित होने की अपील की
25 सितंबर को लोगों से उपस्थित होने की अपील की गई। आंदोलन का शुभारंभ पूजा पार्क में सुबह 10:30 बजे से भगवान गणेश की प्रतिमा के सामने द्वीप प्रज्वलन एवं माला पहनाकर की जाएगी। अतिथियों का उद्बोधन होगा। शाम 4:30 बजे आभार प्रदर्शन कर रैली के माध्यम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
बिना विवेचना के गिरफ्तारी नहीं होनी चाहिए
एससी-एसटी एक्ट को लेकर लोगों का कहना है कि इससे सर्वण समाज में भय का माहौल व्याप्त है। बिना विवेचना के गिरफ्तारी नहीं होनी चाहिए। इस तरह से तो किसी भी मामले में एससीएसटी एक्ट के तहत निर्दोष लोगों को फंसाया जा सकता है। अगर इसमें संशोधन नहीं किया गया तो इसका दुरुपयोग होगा और निर्दोष बेवजह परेशान होगा। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर इस एक्ट में संशोधन नहीं किया गया और बेवजह किसी निर्दोष को फंसाया गया तो उग्र आंदोलन होगा जिसकी सारी जिम्मेदारी केंद्र व राज्य सरकार की होगी।
ये लोग रहे शामिल
जन आंदोलन के अतिथि लक्ष्मण तिवारी पूर्व विधायक मऊगंज जिला रीवा होंगे। जीवेंद्र सिंह (लल्लू), दिनेश पाठक, उदय कमल मिश्र एड, शत्रुध्न पांडेय, पुनीत सिंह चंदेल, नारायण द्विवेदी, राकेश दुवे, सुनील सिंह, गिरीश मिश्रा एड, संदीप शुक्ला, व्यंकट सिंह ताला हाउस, रिंकू शुक्ला, मृत्युंजय मिश्रा, पुष्पेन्द पाण्डेय, संजय मिश्रा, शैलेन्द्र पाठक, दिनेश द्विवेदी, अजीत सिंह, पवन द्विवेदी सरोज द्विवेदी, भगवान दीक्षित, मृगेश प्रताप सिंह, अनीत तिवारी, पुष्पेंद्र पाण्डेय, सुरेश मिश्रा, कमलेंद्र शुक्ला, बजरंगी राठौर, रितेश द्विवेदी पुष्पराज मिश्रा, अभिमन्यु सिंह, महेश प्रताप सिंह, संजय गुप्ता शिवपूजन दीक्षित, संजय मिश्रा आदि शामिल रहेंगे।
Published on:
24 Sept 2018 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allसीधी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
