5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मण्डप से विदा होने के बाद जख्मी हाल अस्पताल पहुंचे दूल्हा- दुल्हन

माधवगढ़ के पास कार को ट्रक ने मारी टक्कर, नव दम्पति के आलावा परिवार के सदस्य भी घायल हुए

less than 1 minute read
Google source verification
Wounded after leaving The bride and groom reached the hospital

Wounded after leaving The bride and groom reached the hospital

सतना. शादी के बाद मण्डप से विदा होकर नव दम्पति कार में सवार होकर अपने घर जा रहा था। लेकिन बीच रास्ते में ही ट्रक ने इनकी कार में टक्कर मार दी। एेसे में कार सवार दम्पति के साथ उनके परिवार के सदस्य भी जख्मी हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से नए जोड़े को परिवार समेत जिला अस्पताल भेजा गया।
गुरुवार की शाम माधवगढ़ के पास हुए इस हादसे के बाद पुलिस ने आरोपी ट्रक पर क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर लिया है।इस मामले में ग्राम तिहाई निवासी सत्येन्द्र कोल (22) ने बताया कि उसकी शादी मैहर से थी। मैहर में उसने झांझर निवासी रोशनी कोल (20) के साथ शादी की और फिर परिवार के साथ कार में सवार होकर अपने गांव की ओर चल दिया। जब कार एमपी 19 बीबी 1137 माधवगढ़ के पास पहुंची तभी ट्रक ने अचानक टक्कर मार दी। इस हादसे में दूल्हा दुल्हन के साथ दूल्हे का चाचा राकेश केवट, मां शीला केवट, बहन सीता केवट, कंचन केवट व कंचन का पुत्र राज केवट घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया गया। दूसरी ओर पुलिस आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण कायम कर कार्रवाई कर रही है। यह बात सामने आई है कि ट्रक चालक की लापरवाही से ही हादसा हुआ जिसमें एक ही परिवार के सदस्य बाल बल बच गए हैं। दूल्हे के पैर में चोट आई है। जबकि दुल्हन को हाथ, पेर में चोट लगी है। इसी तरह परिवार के बाकी सदस्य भी चोटिल हुए हैं।