
Wounded after leaving The bride and groom reached the hospital
सतना. शादी के बाद मण्डप से विदा होकर नव दम्पति कार में सवार होकर अपने घर जा रहा था। लेकिन बीच रास्ते में ही ट्रक ने इनकी कार में टक्कर मार दी। एेसे में कार सवार दम्पति के साथ उनके परिवार के सदस्य भी जख्मी हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से नए जोड़े को परिवार समेत जिला अस्पताल भेजा गया।
गुरुवार की शाम माधवगढ़ के पास हुए इस हादसे के बाद पुलिस ने आरोपी ट्रक पर क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर लिया है।इस मामले में ग्राम तिहाई निवासी सत्येन्द्र कोल (22) ने बताया कि उसकी शादी मैहर से थी। मैहर में उसने झांझर निवासी रोशनी कोल (20) के साथ शादी की और फिर परिवार के साथ कार में सवार होकर अपने गांव की ओर चल दिया। जब कार एमपी 19 बीबी 1137 माधवगढ़ के पास पहुंची तभी ट्रक ने अचानक टक्कर मार दी। इस हादसे में दूल्हा दुल्हन के साथ दूल्हे का चाचा राकेश केवट, मां शीला केवट, बहन सीता केवट, कंचन केवट व कंचन का पुत्र राज केवट घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया गया। दूसरी ओर पुलिस आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण कायम कर कार्रवाई कर रही है। यह बात सामने आई है कि ट्रक चालक की लापरवाही से ही हादसा हुआ जिसमें एक ही परिवार के सदस्य बाल बल बच गए हैं। दूल्हे के पैर में चोट आई है। जबकि दुल्हन को हाथ, पेर में चोट लगी है। इसी तरह परिवार के बाकी सदस्य भी चोटिल हुए हैं।
Updated on:
29 Nov 2019 11:30 am
Published on:
29 Nov 2019 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
