6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शक करता था दोस्त इसलिए उतार दिया मौत के घाट

बदेरा के धनवाही में युवक की हत्या का खुलासा, नाबालिग के साथ मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया

2 min read
Google source verification
Friends used to suspect that he was killed

Friends used to suspect that he was killed

सतना. बदेरा थाना इलाके में गला काटकर युवक की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। मंगलवार को एसपी रियाज इकबाल ने मामले का पर्दाफास करते हुए बताया कि दो युवकों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। मृतक आरोपी युवक पर शक करता था इसलिए योजनाबद्ध तररीके से उसकी हत्या कर दी गई।एसपी ने बताया, 21 नबंवर को बदेरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत धनवाही के उप सरपंच गया पटल के जरिए पुलिस को सूचना मिली थी कि धनवाही और मझगवां के बीच सड़क किनारे बनी तलैया की मेड़ पर मझगवां निवासी दिलीप पटेल पुत्र रामनाथ पटेल का शव पड़ा है। खबर पाते ही थाना प्रभारी राजेन्द्र पाठक पुलिस बल क साथ मौके पर पहुंचे। जहां जांच के लिए फॉरेंसिक अधिकारी डॉ. महेन्द्र सिंह और उनकी टीम को बुलाया गया। शव और घटना स्थल की जांच के बाद फरियादी कैलाश पटेल की रिपोर्ट पर मर्ग काम करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई थी। एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी इस मामले की निगरानी कर रहे थे। उन्होंने एसडीओपी मैहर हेमंत शर्मा के साथ घटना के बाद सामने आए तथ्यों के आधार पर थाना प्रभारी पाठक उनकी टीम, सायबर सेल के एसआइ अजीत सिंह, एसआइ आशीष धुर्वे, प्रधान आरक्षक दीपेश कुमार, आरक्षक विपेन्द्र मिश्रा को अलग अलग टास्क दिए।
फोन कर बहाने से बुलाया
पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि आरोपी नीरज पटेल पुत्र रामानुज पटेल (23) निवासी सेमरा थाना अमरपाटन की बहन और मृतक दिलीप की पत्नी एक साथ पढ़ती थीं। इधर नीरज और दिलीप भी आपस में दोस्त थे। नीरज दिलीप की पत्नी से फोन पर बात करता था इसका संदेह दिलीप को हो चुका था। जिसके बाद कई बार दिलीप और नीरज की फोन पर बहस भी हुई। 20 नबंवर को नीरज अपने चचेरे भाई सोनू पटेल का मोबाइल फोन लेकर अपने चाचा रामप्रकाश पटेल की मोटर साइकिल एमपी 19 एमक्यू 9530 लेकर निकला। रास्ते से उसने अपने एक नाबालिग साथी को बैठा लिया। दोनों धारदार चाकू लेकर धनवाही पहुंचे। सोनू के मोबाइल का उपयोग करते हुए नीरज ने दिलीप को फोन किया कि उसके चाचा ससुर का साला दुर्गा पटेल धनवाही आया है। जिसे यहां से ले जाओ।
पत्नी ने जाने से टोका भी
रिश्तेदार को लेने के लिए जब दिलीप जाने लगा तो उसे पत्नी ने भी टोका कि जब दुर्गा सूरत में रहता है तो अचानक कैसे आएगा। लेकिन दिलीप फोन पर हुई बात को सही मानकर साइकिल से धनवाही की ओर चल दिया। जब वह तलैया के पास पहुंचा ता उसे नीरज और उसका साथी मिल गया। इन दोनों ने उसे मेड़ पर बैठा लिया और बातों में लगाते हुए नीरज ने अचानक दिलीप का मुंह दबा लिया। उसके साथी ने पैर पकड़ और फिर नीरज ने चाकू से गला काट दिया।
मोबाइल, पर्स लेकर फरार
पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि हत्या करने के बाद आरोपी मृतक के पास से दो मोबाइल फोन, पर्स लेकर मोटर साइकिल से भागे थे। दोनों में एक मोबाइल दिलीप का और दूसरा उसकी पत्नी का था। पुलिस ने एक मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल व पर्स नीरज के कब्जे से बरामद कर लिया है। एसपी का कहना है कि दूसरा आरोपी भी पुलिस हिरासत में है जिसकी आयु के संबंध में जांच की जा रही है। अपराधियों को पकडऩे वाली पूरी टीम को एसपी ने 10 हजार रुपए का इनाम देने की बात कही है।