
You have to say that it is a beautiful emoji, you do have to use
सतना. अक्सर एेसा होता है कि हम किसी के दुख और सुख में कहने के लिए कोई शब्द नहीं खोज पाते। इस बात का भी डर बना रहता है कि अंजाने में हमारा कमेंट सामने वाले को समझ में नहीं आया तो कुछ गड़बड़ न हो जाए। इसलिए कई कंपनियों द्वारा डिफरेंट इमोशन को Present करने के लिए इमोजी डिजाइन किए गए हैं। जो लोग इन इमोजी से परिचित हैं वे धड़ल्ले से इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया में तो इसके बिना काम ही नहीं चलता। यंगस्टर्स व्हाट्सऐप ,instagram , फेसबुक पर इमोजी का काफी यूज करते हैं। हैप्पीनेस, सैडनेस, surprise, angry वाले इमोजी को इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर आप भी अपनी बात को बिन कहे अपनों तक पहुंचाना चाहते हैं तो इन इमोजी को ट्राई करना शुरू कर दीजिए। लव, angry, Crazy के अलावा ऐसे कई इमोजी आ चुके हैं जो हर इमोशन को शो करते हैं। इस समय सबसे ज्यादा इमोजी का इस्तेमाल फेसबुक पर होता है। हर दिन फेसबुक पर करीब 6 करोड़ यूजर्स इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।
एप्पल ने दिया था की-बोर्ड
साल 2007 में एप्पल ने पहला आईफोन पेश किया और जापानी बाजार में अपनी पकड़ बनाने के लिए फोन में इमोजी की-बोर्ड भी दिया। उस समय यह फीचर अमरीकी यूजर्स के लिए नहीं था लेकिन वह इसका इस्तेमाल करना जान गए थे। इमोजी मीडिया के फाउंडर जर्मी वर्ग ने साल 2014 में पहली बार वर्ड इमोजी का ऐलान किया और उसी दिन से इमोजी डे भी सेलिब्रेट किया जाने लगा।
आप भी बना सकते हैं
अगर आप अपनी पसंद का इमोजी बनाना चाहते हैं तो आपको प्ले स्टोर पर कई सारे ऐप्स मिल जाएंगे, जिनके जरिए आप खुद का इमोजी क्रिएट कर सकते हैं। इसके लिए आप इमोजी मेकर ऐप्स और इमोजी फोटो स्टिकर ऐप का इस्तेमाल कर खुद का इमोजी भी बना सकते हैं।
emoji tracker
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि इस समय ट्विटर पर कितने यूजर्स इमोजी का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसे जानने के लिए आप emoji tracker टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अब तक 2666 इमोजी बनाए गए
आधिकारिक यूनिकोड स्टैंडर्ड लिस्ट के मुताबिक अब तक 2666 एमोजी बनाए जा चुके हैं। यूनिकोड कंसोट्रियम इमोजी के लिए रूपरेखा तैयार करता है और तय करता है कि कैसी इमोजी बननी चाहिए। एप्पल और गूगल जैसी कंपनियां अपनी इमोजी खुद बना सकती हैं।
इमोजी बिना सब सूना
पुराना पावर हाउस निवासी आकाश शुक्ला का कहना है, आज की तारीख में बिना इमोजी सब सूना है । यह इमोशन को जाहिर करने का बेहतर ऑप्शन है। जब तक वाट्सऐप, फेसबुक पर इसका इस्तेमाल न करो, मजा नहीं आता ।
Crazy इमोजी अच्छी लगती है
सतना निवासी आयूष जैन कहना है, इमोजी तो बहुत हैं लेकिन Crazy वाले इमोजी अच्छे लगते हैं। इसे देखकर अलग ही तरह की फीलिंग होती है। जब तक इन इमोजी का इस्तेमाल न करूं चैट करने में कुछ अधूरा सा लगता है।
जितने इमोशन उतने इमोजी
अमिता जायसवाल का कहना है कि कई बार एेसा होता है कि कुछ कहने के लिए आपके पास शब्द कम पड़ जाते हैं या जिन शब्दों का आप इस्तेमाल करना चाहते हैं वह ध्यान नहीं रहते हैं। एेसे में ये इमोजी पूरी तरह से काम आते हैं।

Published on:
22 Jul 2018 08:36 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
