22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवाओं को छह महीने तक 4000 रुपए देगी मध्यप्रदेश सरकार, रोजगार कार्यालयों में कतार..जानिए क्या करना होगा

अधिकतम छह महीने तक मिलेगा। सौ दिन के लिए 13000 रुपए दिए जाएंगे, प्रदेश में 6 लाख शहरी युवाओं को फायदा मिलेगा।

2 min read
Google source verification

सतना

image

Rajiv Jain

Feb 08, 2019

yuva swabhiman yojana registration

yuva swabhiman yojana registration

सतना. शहरी युवाओं को युवा स्वाभिमान योजना में 100 दिन रोजगार दिया जाएगा। इन्हें प्रतिमाह चार हजार का भत्ता मिलेगा। सरकार ने बताया कि यह अधिकतम छह महीने तक मिलेगा। सौ दिन के लिए 13000 रुपए दिए जाएंगे। बाद में इन्हें रोजगार में भी प्राथमिकता देंगे। दो लाख रुपए से कम आय वाले परिवारों के 21 से 30 साल तक के युवाओं को यह लाभ मिलेगा। युवा 10 फरवरी से आवेदन कर सकते हैं। इस पूरी कवायद से प्रदेश में 6 लाख शहरी युवाओं को फायदा मिलेगा। इससे प्रदेश के खजाने पर करीब 800 करोड़ रुपए का भार पड़ेगा। सरकार के इस फैसले पर युवाओं ने खुशी जताई है।
गौरतलब है कि कांग्रेस की सरकार बनते ही रोजगार कार्यालय में बेरोजगारों की बाढ़ आ गई थी। बीते दो माह में ही अकेले सतना जिले में ही २५ हजार से अधिक बेरोजगारों ने पंजीयन कराया है। जिला रोजगार कार्यालय के रेकॉर्ड पर गौर करें तो दिसंबर 2018 में 19 हजार नए बेरोजगारों के पंजीयन हुए। जनवरी में7 हजार से अधिक बेरोजगारों ने पंजीयन कराया। दरअसल, कांग्रेस ने विस चुनाव के दौरान वचन पत्र में बेरोजगारों को रोजगार भत्ता देने का वादा किया था। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद रोजगार भत्ता की आस में प्रतिदिन बड़ी संख्या में बेरोजगार अपना पंजीयन रोजगार कार्यालय में करा रहे हैं। राहुल गांधी के मध्यप्रदेश में कार्यक्रम से एक दिन पहले गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में सरकार ने युवा स्वाभिमान योजना को मंजूरी दी।

10 गुना बढ़ा ग्राफ
रोजगार कार्यालय में पंजीयन का ग्राफ तभी बढ़ता है जब रोजगार कार्यालय के माध्यम से सरकारी विभागों में भर्ती की जाती है। वैसे अन्य दिनों एक माह में मुश्किल से दो से ढाई हजार बेरोजगार पंजीयन कराते हैं। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पंजीयन का ग्राफ दस गुना बढ़ गया है।

चार हजार रुपए मिलेंगे
मप्र विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने वचन पत्र में वादा किया था कि प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों को चार हजार रुपए मासिक बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। चुनाव परिणाम आने के बाद जब प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुआ तो बेरोजगारों में आस जागी कि बेरोजगारी भत्ता तो मिलेगा। इस वजह से बीते दो माह में बड़ी संख्या में बेरोजगारों ने पंजीयन कराया।

ऑनलाइन भी करा सकते हैं पंजीयन
रोजगार पंजीयन के लिए पोर्टल बनाया गया है। कियोस्क सेंटर के माध्यम से पंजीयन करा सकते हैं। रोजगार कार्यालय की वेबसाइट पर जाकर अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, कक्षा 10वीं की अंकसूची, इ-मेल आइडी दर्ज करना पड़ता है। हालांकि पंजीयन का नवीनीकरण भी कराना अनिवार्य होता है। कियोस्क सेंटर पर पंजीयन के लिए पचास रुपए शुल्क देना पड़ रहा है। रोजगार कार्यालय में पंजीयन की सुविधा निशुल्क है।

दो माह में सालभर के बराबर पंजीयन
जिला रोजगार कार्यालय के रेकॉर्ड बताते हैं कि सालभर में 25 से 30 हजार बेरोजगार पंजीयन कराते हैं। लेकिन, सरकार बदलने के बाद दो माह में ही 25 हजार से अधिक नए बेरोजगारों ने पंजीयन कराया है। फरवरी माह में बीते सात दिनों में ढाई हजार से अधिक बेरोजगारों ने पंजीयन कराया है।

पंजीयन के ग्राफ में तेजी से वृद्धि

दिसंबर माह से पंजीयन के ग्राफ में तेजी से वृद्धि हुई है। दिसंबर में 19 हजार से अधिक बेरोजगारों ने रोजगार कार्यालय में अपना पंजीयन कराया है।
अमित सिंह, जिला रोजगार अधिकारी सतना