
सवाईमाधोपुर. जिला अस्पताल के सामने कार्रवाई करती नगरपरिषद की टीम।
सवाईमाधोपुर. नगर परिषद ने प्लास्टिक जब्ती अभियान चलाकर जिला अस्पताल के सामने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कर रहे दुकानदारों का चालान काटने की कार्रवाई की। सहायक कलक्टर एवं नगर परिषद आयुक्त यशार्थ शेखर ने बताया कि अभियान के तहत नगर परिषद टीम ने कार्रवाई करते हुए नगर परिषद क्षेत्र में मानटाउन,आलनपुर एवं शहर शाखा में नियमों की अनदेखी कर पॉलिथीन बेच रहे दुकानदारों से पॉलिथीन जब्त की तथा 22 हजार 850 रुपए का चालान कर जुर्माना भी वसूला। पॉलिथीन का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों से समझाइश कर आगे से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की हिदायत दी। यहां कई दुकानदारों ने अपने दुकानों के आगे बोर्ड और होर्डिंग्स लगाकर अतिक्रमण भी कर रखा था, जिन्हें जेसीबी की सहायता से हटाया। अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से समझाइश कर आगे से अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत भी दी। इस दौरान अतिक्रमण एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होते देख दुकानदारों में हडक़ंप मच गया और वे स्वयं ही अतिक्रमण हटाने दिखे। वहीं नगर परिषद आयुक्त यशार्थ शेखर ने व्यापारियों से सिंगल उसे प्लास्टिक का उपयोग नहीं कर शहर को स्वच्छ रखने की अपील भी की। कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता भंवर लाल सैनी, स्वास्थ्य निरीक्षक गजेंद्र सिंह राजावत, शिवराम मीना, अस्मत अली, सहायक अग्निशमन अधिकारी कृष्णकांत मीना सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
कल मनाएंगे राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस
सवाईमाधोपुर. राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन रविवार को राजकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दशहरा मैदान में होगा।
जिला रसद अधिकारी ज्ञानचन्द ने बताया कि राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर उपभोक्ता विषय पर विचार संगोष्ठी होगी। इसकी कन्ज्यूमर प्रोटेक्शन इन दा एरिया ऑफ ई-कॉमर्स एण्ड डिजिटल ट्रेड रखी गई है। इसमें जिला आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों सहित उपभोक्ता विषयक विभागों, जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद के सदस्य, ऑयल कम्पनीज के अधिकारी/प्रतिनिधि आदि भाग लेंगे।
Published on:
22 Dec 2023 07:24 pm

बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
