29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवाई माधोपुर

पांच ब्लॉकों में कृषि पर्यवेक्षकों के 43 पद खाली

किसानों को कृषि एवं उद्यान की तकनीकी जानकारी देने के लिए कृषि पर्यवेक्षकों ने लिया व्हाट्सएप का सहारा, किसानों को भी हो रही परेशानी

Google source verification

सवाई माधोपुर. कृषि उपखंड सवाई माधोपुर के पांच ब्लॉकों में 43 ग्राम पंचायतें ऐसी है जिनमें कृषि पर्यवेक्षकों के पद खाली चल रहे हैं। ऐसे में यहां के किसानों को कृषि एवं उद्यान संबंधित जानकारी के लिए या तो दूसरी ग्राम पंचायत में नियुक्त कृषि पर्यवेक्षक के पास जाना पड़ रहा है या फिर ऐसे कृषि पर्यवेक्षकों को खाली पद वाली ग्राम पंचायत में जाकर किसानों को जानकारी देनी पड़ रही है। कई किसान तो व्हाट्सएप पर ही कृषि पर्यवेक्षकों से संपर्क साधकर समस्या के समाधान में लगे हुए हैं। खरीफ की फसल हो या रबी की या फिर जायद की, किसानों को कृषि पर्यवेक्षकों से कृषि एवं उद्यान से संबंधित तकनीकी सलाह, उन्नत खाद-बीज एवं कृषि योजनाओं से संबंधित जानकारी लेने की जरूरत होती है। इस स्थिति में प्रत्येक ग्राम पंचायत क्षेत्र में एक कृषि पर्यवेक्षक होना आवश्यक है, लेकिन जिले के पांच ब्लॉक ऐसे हैं, जिनमें कृषि पर्यवेक्षकों के 43 पद खाली चल रहे हैं। ऐसे में जिन ग्राम पंचायतों में कृषि पर्यवेक्षकों के पद खाली पड़े हैं, वहां के किसानों को दूसरी पंचायत में नियुक्त कृषि पर्यवेक्षक से खेती एवं उद्यान संबंधी जानकारी लेनी पड़ रही है। इसके अलावा किसानों की समस्या को देखते हुए कृषि पर्यवेक्षकों को उन ग्राम पंचायत क्षेत्रों का भी दौरा करना पड़ता है, जहां लंबे समय से पद खाली चल रहे हैं। ऐसे में जहां किसानों को तो परेशानी हो ही रही है, साथ ही कृषि पर्यवेक्षकों पर जिम्मेदारी का बोझ भी बढ़ा हुआ है।

इन ब्लॉकों में हैं कृषि पर्यवेक्षकों के खाली पद
सवाई माधोपुर ब्लॉक में मैनपुरा, मखौली, भूरीपहाड़ी, बंधा, चौथ का बरवाड़ा ब्लॉक में जौंला, खंडार ब्लॉक में अनियाला, नायपुर, गोठबिहारी, सिंगोरकलां, बालेर, कुरेड़ी, बहरावंडा खुर्द, दौलतपुरा, पाली, मेईकलां, बौंली ब्लॉक में बौंली, मामड़ोली, गालदकलां, पीपलदा, कोड्याई, कोलाड़ा, बासटोरडा, हिन्दूपुरा, बागड़ोली, मोरन, हथड़ोली, पीपलवाड़ा, कुशलपुरा, झनून, गोतोड़, दतूली, जस्टाना, मित्रपुरा, मलारना डूंगर ब्लॉक में मलारना डूंगर, जौलंदा, मलारना चौड़, भौड़ोती, करेल, शेषा, बहतेड़, कुंडली नदी, चकबिलोली, बिच्छीदौना पंचायत क्षेत्रों में कृषि पर्यवेक्षकों के पद खाली चल रहे हैं। इसके अलावा बौंली में सहायक कृषि अधिकारी का एक पद भी खाली पड़ा है।

इनका कहना है…
जिन पंचायत क्षेत्रों में कृषि पर्यवेक्षक नियुक्त नहीं है, वहां के किसानों को भी व्हाट्सएप्प पर जोड़ा गया है, ताकि शीघ्र ही उन्हें कृषि एवं उद्यान संबंधी तकनीकी जानकारी मिल सके। इसके अलावा फील्ड का दौरा करके भी समस्या समाधान किया जाता है। हालांकि किसान सेवा केन्द्र के माध्यम से प्रत्येक गुरूवार को किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाता है।
– विजय जैन, कृषि पर्यवेक्षक।

प्रदेश में जहां-जहां भी कृषि पर्यवेक्षकों के पद खाली पड़े हैं, वहां इनके पद शीघ्र भरे जाएंगे। जिले में भी कई जगह पद रिक्त हैं।
– डॉ. हेमराज मीना, सहायक निदेशक कृषि विस्तार, सवाईमाधोपुर।