जयपुर रूट पर 72 टे्रनों का संचालन बंद, यात्रियों को हो रही परेशानी जानिये कब तक रहगी ट्रेने बंद, जयपुर में यार्ड रिमॉडलिंग के चलते लिया मेगा ब्लॉक
सवाईमाधोपुर. जयपुर रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के काम के चलते जयपुर-सवाईमाधोपुर रेलमार्ग ( Sawai Madhopur to Jaipur train ) पर रेलवे की ओर से कई ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है।
जयपुर जाने के लिए बहुत कम विकल्प
टे्रनों का संचालन बंद ( Stop running of terenas ) होने या ट्रेनों के रूट में बदलाव होने के कारण अब सवाईमाधोपुर से जयपुर जाने के लिए बहुत कम ट्रेने ही सवाईमाधोपुर से जयपुर के बीच संचालित हो रही है। ऐसे में यात्रियों को परेशानी हो रही है। रेलवे की ओर से दयोदया एक्सप्रेस को 28 जुलाई से 29 अगस्त तक बंद कर दिया गया है। इसी प्रकार जोधपुर- भोपाल व भोपाल जोधपुर एक्सप्रेस का संचालन भी छह अगस्त से बंद किया जा रहा है। ऐसे में यात्रियों को आवागमन में परेशानी होगी।
केवल एक ही पैसेंजर टे्रन
जोधपुर- भोपाल सुपरफास्ट ट्रेन के बंद होने के बाद सवाईमाधोपुर से जयपुर के बीच जयपुर-बयाना मेमू टे्रन ही यात्रियों के पास एक इकलौता विकल्प रह जाएगा। जिन यात्रियों को जयपुर- सवाईमाधोपुर रेलमार्ग में चौथ का बरवाड़ा आदि स्टेशनों की ओर यात्रा करनी है। उनके पास जयपुर- बयाना मेमू टे्रन ही विकल्प रहेगी।
रेलवे को प्रति टे्रन एक करोड़ का नुक सान
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि एक सवारी ट्रेन का संचालन बंद होने से रेलवे को प्रति टे्रन एक करोड़ के लगभग का नुकसान होता है। रिमॉडलिंग के काम के चलते 61 टे्रनों को रद्द किया गया है। ऐसे में रेलवे को प्रतिदिन 61 करोड़ से अधिक के नुकसान का अंदेशा है।
त्योहार पर रेल की मार
रेलवे की ओर से अगस्त में टे्रनों का संचालन बंद करने का फैसला लिया गया है, जबकि अगस्त में त्योहारी सीजन है। इस माह स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, ईद आदि कई प्रमुख त्योहार आने वाले हैं। त्योहारी सीजन में भीड़ अधिक होने के कारण पहले ही टे्रनों में मारामारी रहती है। ऐसे में अब टे्रनों का संचालन बंद होने से हालात और भी विकट हो जाएंगे।
प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
सवाईमाधोपुर दैनिक रेलयात्रा समिति के कार्यकर्ताओं ने रविवार को प्रधानमंत्री के नाम रेल मंत्री को ज्ञापन भेजकर वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है। अध्यक्ष भूपेन्द्र शर्मा ने बताया कि एक दम इतनी सारी टे्रनों का संचालन बंद होने से रेलवे की व्यवस्था पटरी से उतर सकती है। यात्रियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ेगा।
यह है टे्रनों का गणित.....
72 टे्रने की रद्द
61 टे्रने आंशिक रद्द
29 ट्रेनों का बदला रूट
इनका कहना है.....
जयपुर में यार्ड रिमॉडलिंग के काम के चलते अगस्त में कई टे्रने रद्द रहेंगी तो कई के मार्ग में बदलाव कि या गया है। यह निर्णय उच्च अधिकारियों का है। हालांकि ट्रेनों के बंद होने से थोड़ी परेशानी तो होगी।
-शिवलाल मीणा, स्टेशन अधीक्षक, सवाईमाधोपुर