
अग्रवाल समाज के कार्यक्रम में उपस्थित लोग
सवाईमाधोपुर.अग्रवाल समाज मानटाउन की ओर से रविवार को बजरिया स्थित अग्रसेन सदन में समाज की 86 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। समाज के मंत्री ने बताया कि मुख्य अतिथि खण्डार उपखण्ड अधिकारी सुनील आर्य, विशिष्ट अतिथि यूआईटी चेयरमैन जगदीश अग्रवाल, एडवोकेट कुंजबिहारी अग्रवाल, जिला वैश्य समाज महिला जिलाध्यक्ष नीलम गोयल थी।
अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने की। अतिथियों ने आईआईटी, नीट, सीए.केग में चयनित, कक्षा 10वीं व 12वीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त प्रतिभाओं को सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य अतिथि आर्य ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से प्रतिभाओं में आगे बढऩे की भावना जागृत होती है। यूआईटी चेयरमैन अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है। खण्डार, चौथकाबरवाड़ा, शिवाड़,भगवतगढ़, बौंली, मित्रपुरा, खिरनी, छाण, बहरावण्डा खुर्द, फलौदी की प्रतिभाएं मौजूद रहीं। रामेश्वर, सुरेश, मोहन, रामगोपाल, दिनेश जैन, गिर्राज, महिला मण्डल, युवा मण्डल तथा युवा कार्यकारिणी ने भाग लिया। समाज अध्यक्ष शिवदयाल सिंहल ने अतिथियों का अभिनंदन किया।
अमरनाथ के दर्शन कर वापस लौटा यात्रियों का दल
सवाईमाधोपुर. शहर से अमरनाथ यात्रा पर गए यात्रियों का जत्था रविवार को दस दिन बाद अमरनाथ के दर्शन कर सवाईमाधोपुर लौट आया।
नौ यात्रियों केे इस दल के सवाईमाधोपुर लौटने पर गौ सेवा दल के सदस्यों ने माल्यार्पण कर यात्रियों का स्वागत किया। इस दौरान शेट्टी जैन, दिनेश कुमावत, सतीश नामा आदि मौजूद थे।
इकाई कार्यकारिणी का गठन
चौथकाबरवाड़ा. तहसील क्षेत्र के बिंजारी गांव में स्थित ठाकुरजी के मंदिर पर रविवार को कांग्रेस कमेटी की बैठक ब्लॉक अध्यक्ष देवकरण मीना की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर ग्राम बिंजारी में इकाई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस दौरान इकाई अध्यक्ष पद पर शिवकरण गुर्जर को मनोनीत किया गया। मुरारीलाल माली को उपाध्यक्ष, रामावतार गुर्जर को महासचिव तथा अन्य को सदस्य मनोनीत किया। इस अवसर पर बनवारी लाल बैरवा, अवतार सिंह गुर्जर आदि मौजूद रहे।
शिलान्यास कल
सवाईमाधोपुर. प्रजापति समाज विकास संस्थान के तत्वावधान में मंगलवार सुबह दस बजे ठींगला बालाजी मंदिर के पास छात्रावास का शिलान्यास होगा। अध्यक्ष रामफूल प्रजापति ने बताया कि मुख्य अतिथि विधायक दीयाकुमारी होंगी।
समारोह आज
बौंली.लायंस क्लब की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार दोपहर 2 बजे आदर्श विद्या मंदिर में होगा। लायंस प्रहलाद सैनी ने बताया कि मुख्य अतिथि इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट गवर्नर शकुंतला गोयल होगी। विशिष्ट अतिथि दिनेश सिंघल शिरकत करेंगे।
Updated on:
16 Jul 2018 07:42 pm
Published on:
16 Jul 2018 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
