सवाईमाधोपुर. तीन दिवसीय त्रिनेत्र गणेश मेले के दौरान गणेश चतुर्थी पर पूरे मार्ग में बसे खचाखच होकर निकली। स्थिति यह रही कि निजी बसों में यात्रियों ने जान जोखिम में लेकर गणेशधाम तक सफर किया।
बार-बार बने जाम के हालात
गणेश मेले में भीड़ अधिक होने से रणथम्भौर रोड पर बार-बार जाम के हालात बने रहे। ऐसे में वाहन भी रेंगते-रेंगते दौड़ते दिखे।
बारहसिंघा को देखने को लेकर उमड़ी भीड़
रणथम्भौर रोड पर अचानक पहाडिय़ों पर बारहसिंघा नजर आया। ऐसे में बारहसिंघा को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई।
जाप्ते की अनदेखी
गणेश मेले के दौरान जिला प्रशासन व पुलिस जाप्ते की अनदेखी दिखाई दी। गणेश मार्ग पर सडक़ किनारे श्रद्धालु नियमों की अनदेखी कर नहाते दिखे। साथ ही कई लोग वनक्षेत्र की ओर भी जाते नजर आए।
सीसीटीवी कैमरे से रही नजर
गणेशधाम पुलिस चौकी पर पुलिस कंट्रोल नियंत्रण कक्ष व पूछताछ कक्ष स्थापित किया है। यहां गणेश मेले के मद्््देनजर सीसीटीवी कैमरे से नजर रही। पुलिसकर्मी लगातार अपडेट देते रहे।
पद दंगल ने मोहा मन
गणेश मेले में जगह-जगह पद दंगल का आयोजन भी किया। इसमें गायकों ने एक से बढकऱ एक प्रस्तुयियां दी। पद दंगल ने श्रोताओं का मन मोह लिया।
झूले-चकरी का उठाया लुत्फ
गणेशधाम के पास गणेश मेले में महिला-पुरूषों के साथ आए बच्चों ने झूले-चकरी का लुत्फ उठाया। वहीं विभिन्न खरीददारी भी की।
हैरतअंगेज करतब ने मोहा मन
रणथम्भौर रोड पर मेले के दौरान कई छोटे कलाकारों ने कई हैरतअंगेज करतब भी दिखाए। हैरतअंगेज करतब देखने के बाद लोग भी दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर हो गए।
थके तो आराम करते दिखे
गणेश मेले में पैदल यात्रियों के आने-जाने का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान रणथम्भौर दुर्ग स्थित गणेश मंदिर जाने वाले लोग थकने के बाद सडक़ किनारे ही आराम करते दिखाई दिए।