
आदिनाथ भगवान की जयंती मनाई
गंगापुरसिटी . सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान की जयंती शुक्रवार को समारोहपूर्वक मनाई गई। इस मौके पर यहां घी वाली गली स्थित श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष सुभाष जैन पांड्या ने बताया कि इस मौके पर अलसुबह तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के कलशाभिषेक कर अष्ट द्रव्य से पूजन किया गया। शाम को आदिनाथ भगवान की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। इस मौके पर 48 दीपकों के साथ भक्तामर स्त्रोत का पाठ किया गया।
इस दौरान तीर्थंकर भगवान को पालने में झुलाया गया। समाज के लोगों ने भक्ति भावना पूर्वक भक्तामर स्त्रोत का पाठ किया। कार्यक्रम में जैन समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस मौके पर मंत्री नरेंद्र गंगवाल, के.के. जैन, आलोक जैन, धर्मेन्द्र जैन, पी.सी. जैन, ऊषा जैन, नरेन्द्र जैन, प्रवीण जैन, सोशल ग्रुप के अध्यक्ष देवेन्द्र पांड्या, संगीता जैन एवं अक्षत जैन सहित समाज के कई लोग मौजूद थे।
Published on:
29 Mar 2019 09:02 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
