
Railway cover in sawai madhopur
सवाईमाधोपुर. Sawai madhopur patrika news तेज बारिश के बाद रेलवे अण्डरपास के नीचे जलभराव होने से वाहन चालकों व राहगीरों को आवाजाही में भारी दिक्कत हो रही है। वाहन चालक एक तरफ से दूसरी तरफ नहीं जा पा रहे हैं, जबकि रेलवे व जिला प्रशासन सब कुछ देखकर भी तमाशबीन बना बैठा है। अंडरपास से बरसाती पानी की निकासी का रेलवे प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में बम्बोरी, कुण्डेरा, धमूणकलां व रवांजना डूंगर गांवों के पास रेलवे अण्डरपास ( Railway cover ) में बारिश का पानी भरने से लोगों को परेशानी हो रही है। मोटरसाइकिल तथा छोटी गाडिय़ों का आवागमन अवरुद्ध हो गया है।
वहीं इन रास्ते से पैदल गुजरने वाले लोगों को रेलवे लाइन के ऊपर से गुजरना पड़ता है। रवांजना डूंगर रेलवे अण्डपास तलैया बन गया है। अण्डरपास में बरसाती पानी भर जाने से आम रास्ता अवरूद्ध हो गया है। लोगों ने बताया कि अण्डरपास के नीचे पानी जमा होने से 15 किलोमीटर चक्कर काटकर गांव में पहुंचना पड़ रहा है।
Published on:
09 Jul 2019 12:36 pm

बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
