8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: 140 क्विंटल गेहूं का अलॉटमेंट, डीलर को मिला 105 क्विंटल

140 क्विंटल गेहूं का अलॉटमेंट, डीलर को मिला 105 क्विंटल ,उपभोक्ता परेशान...

2 min read
Google source verification
 राशन डीलर की दुकान पर भीड़।

छाण.रसद साम्रगी के इंतजार मेअल्लापुर राशन डीलर की दुकान पर भीड़।

छाण. रसद विभाग के अधिकारियों की उदासीनता का खामियाजा अल्लापुर, सुखवास , बाढपुर, बैरना के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत अल्लापुर डीलर के पास जनवरी माह में 140 क्विंटल गेहूं का अलॉटमेंट है। जबकि रसद विभाग से राशन डीलर को 105 क्विंटल गेहूं ही मिला। ऐसा कई माह से हो रहा है। इससे कई लोग वंचित रह गए। ग्राम पंचायत डीलर के पास जनवरी का भी स्टॉक खत्म हो चुका व करीब 80 से 90 राशन कार्ड परिवारों को रसद साम्रगी नहीं मिल पाई है। इससे ग्रामीणों में रसद विभाग के खिलाफ रोष है।

अल्लापुर में गेहंू कम पहुंच पा रहा है। उपभोक्ताओं की मांग को देखते हुए सोमवार को 15-20 क्विंटल गेहूं ओर भेज दिए। बाकी गेहंू फरवरी अलॉटमेंट के साथ भेज दिए जाएंगे।
रामचंद्र शेरावत, प्रवर्तन निरक्षक, रसद विभाग, सवाईमाधोपुर


प्रत्येक माह आगे से ही गेहंू कम मात्रा में मिल पा रहा है। इससे प्रत्येक माह कई लोग वंचित रह जाते हैं। इससे लोगों की भीड़ उमड़ती है। कई लोग एक दिन पूर्व ही राशन जमा कर जाते है।
गोरधन गर्ग, राशन डीलर, ग्राम पंचायत अल्लापुर


साधारण सभा में छाया पानी का मुददा
चौथ का बरवाड़ा. कस्बे के पंचायत समिति सभागार में पंचायत समिति की बैठक प्रधान देवनारायण मीना की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कई समस्याओं पर चर्चा कर उनके समाधान का निर्णय किया। इस अवसर पर शौचालय, सफाई, सड़क, पानी, बिजली जैसे मामले छाए रहे,लेकिन विशेष कर पेयजल की समस्या को लेकर सदस्यों ने नाराजगी जताई। सदस्यों ने कहा कि पंचायत समिति की हर पंचायत में पेयजल की समस्या गर्मी आने से पूर्व ही होने लगी है।

साथ ही गांवों में पेयजल के लिए लगे कई नलकूप व हैंडपम्पों का जल स्तर नीचे जाने से वह बेकार पड़े हैं। सदस्यों ने जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता से समय रहते पेयजल समस्या से निपटने की मांग की है। क्षेत्रों की विभिन्नसमस्याओं से अवगत कराया।बैठक में मौजूद एसडीएम युगांतर शर्मा ने लंबित समस्याओं पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।


योग्यता के आधार पर चयन की मांग
सवाईमाधोपुर. खण्डार निवासी एक जने ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर ग्राम पंचायत सहायक के पद पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन करने की मांग की। कैलाशनारायण बैरवा ने बताया कि ग्राम पंचायत सहायक के लिए दो अक्टूबर को गण्डावर पंचायत समिति खण्डार में आवेदन किया था। वह साक्षात्कार के लिए चार अक्टूबर को उपस्थित हुआ, लेकिन प्रधानाचार्य व एसडीएमसी ने राज्य सरकार के आदेश से साक्षात्कार नहीं लिया। चहेतों को लाभ पहुंचाया है।


भाषाओं के विकास का माध्यम खड़ी बोली
सवाईमाधोपुर. राजकीय कन्या महाविद्यालय में लैंग्वेज क्लब के तत्वावधान में सोमवार को अंतर्भाषा संवाद कार्यक्रम हुआ। लैंग्वेज क्लब प्रभारी आरती सिंह भदोरिया ने बताया कि महाविद्यालय की छात्राओं में अंतर्भाषा संवाद को प्रोत्साहित करने के लिए उर्दू-हिन्दी के पारस्परिक संबंध पर राजकीय महाविद्यालय सांगोद के व्याख्याता डॉ. मोहम्मद नईम ने उर्दू व हिंदी दोनों ही भाषाओं का विकास खड़ी बोली से हुआ है और यह दोनों सगी बहनें हैं। इस अवसर पर प्राचार्या रूपवती पीपल ने भी हिन्दू व उर्दू विषयों पर विचार रखें। इस दौरान लैंग्वेज क्लब के सदस्य डॉक्टर प्रदीप मीणा, महेश कुमावत, मनोज कुमार तोमर आदि थे।