
हिन्दुपुरा में चालक व परिचालक का स्वागत करते ग्रामीण।
चौथकाबरवाड़ा. परिवहन विभाग द्वारा वर्तमान में सवाई माधोपुर से जयपुर के लिए एक ही रोडवेज बस का संचालन किया जा रहा था। ऐसे में सुबह के समय जयपुर से सवाईमाधोपुर आने वाले यात्री परेशान थे। विशेष कर चौथ का बरवाड़ा में चौथमाता आने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस परेशानी को देखते हुए परिवहन विभाग ने जयपुर से चौथ का बरवाड़ा वाया सवाईमाधोपुर के लिए एक ओर नई रोडवेज बस का संचालन कर किया गया है। डिपो प्रबंधक अंकित जांगिड़ ने बताया कि रोडवेज बस सुबह सात बजे जयपुर से रवाना होकर 10.30 बजे चौथ का बरवाड़ा व 11.30 बजे समा पहुंचेगी।
रोडवेज संचालन से खुशी
पीपलवाड़ा. पीपलवाड़ा क्षेत्र में गुरुवार को सवाईमाधोपुर से जयपुर के लिए नई रोडवेज के संचालन से लोगों में खुशी है। लोगों ने हिंदुपुरा के राजीव सेवा केंद्र पर रोडवेज के चालक व परिचालक का स्वागत किया। पूर्व परिचालक नरपतसिंह राजावत ने बताया कि जोलन्दा , हिंदुपुरा, हथडोली, पीपलवाड़ा, निमोद-राठौद , बागडोली आदि पंचायतों के करीब 20 गांवों की मांग पर यह सेवा चालू कारवाई गई। इस अवसर पर किसान जिलाध्य्क्ष कांजीलाल मीणा, रामनारायण यादव, दुर्गालाल सैनी, मुरारी लाल शर्मा, जीएसएस अध्यक्ष रामोतार मीना आदि लोग मौजूद थे।
Published on:
01 Mar 2019 02:46 pm

बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
