Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

bajaree khanan: बजरी के अवैध स्टॉक किए ध्वस्त, पढ़ाना रोड पर देर रात तक चली सूरवाल थाना पुलिस की कार्रवाई…

सूरवाल. पढ़ाना मुख्य सड़क पर अजनोटी मोड़ से जड़ावता तक खेतों में लगे बजरी के अवैध स्टॉकों को सूरवाल थाना पुलिस ने बुधवार को ध्वस्त कराया।

2 min read
Google source verification
sawaimadhopur

sawaimadhopur avaidh khanan

सूरवाल. पढ़ाना मुख्य सड़क पर अजनोटी मोड़ से जड़ावता तक खेतों में लगे बजरी के अवैध स्टॉकों को सूरवाल थाना पुलिस ने बुधवार को ध्वस्त कराया। शाम पांच बजे पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा तो स्टॉक एवं खेत मालिकों तथा ठेकेदारों में हड़कंप मच गया। हालांकि इस दौरान कुछ खेत मालिकों ने विरोध भी किया, लेकिन थानाधिकारी ने सख्ती दिखाते हुए स्टॉक ध्वस्त करा दिए। पढ़ाना मुख्य सड़क पर अजनोटी मोड़ से पांच किमी की दूरी तक खेतों में आधा दर्जन से अधिक स्टॉक संचालित हो रहे थे। यहां शाम पांच बजे बाद बनास से ट्रॉलियों में बजरी भरकर लाई जाती है तथा रातों-रात ट्रोलों से परिवहन कर अन्य जगह ले जाई जाती है।

राजस्थान पत्रिका में समाचार प्रकाशित होने के बाद पुलिस हरकत में आई और बुधवार दोपहर थानाधिकारी अनूप सिंह ने थाने के सभी जवानों को सख्ती से स्टॉक हटवाने की कार्रवाई के लिए निर्देेशित किया। शाम पांच बजे बाद यहां अचानक पुलिस की कार्रवाई को देख स्टॉक एवं खेत मालिकों तथा ठेकेदारों में हड़कंप मच गया। थानाधिकारी ने बताया कि शाम पांच बजे से रात तक चली कार्रवाई के दौरान जेसीबी से तीन अवैध स्टॉकों को ध्वस्त करा दिया तथा इनके रैंप भी तुड़वा दिए। कार्रवाई में थाने के 15 जवान शामिल थे। इस दौरान सभी खेत मालिकों को चेतावनी दे दी गई है कि वे बजरी के अवैध स्टॉक संचालित न होने दें, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

धडल्ले से हो रहा बजरी खनन
खिरनी. महेश्वरा गांव के समीप बनास नदी में धड़ल्ले से बजरी खनन जारी है। वहीं पुलिस प्रशासन व माइनिंग विभाग खननकर्ताओं पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। बनास नदी में खुले में लोडर द्वारा बजरी का खनन किया जा रहा है व ट्रैक्टर ट्रकों के माध्यम से बजरी भरकर परिवहन किया जा रहा है। शाम होते ही भाड़ौती पुलिस चौकी के सामने से बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉलियां निकल रही है। महेश्वरा के ग्रामीणों ने बताया कि कोर्ट की रोक के बाद भी अंधाधुंध लोडरों से बजरी भरकर रात को गांव में ट्रैक्टरों को लाकर खड़ा कर देते हैं। कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। चरागाह भूमि में हो रहे लगातार अवैध खनन से ग्रामीण नाराज हैं। तेज गति से निकलते इन वाहनों से दुर्घटना का भी भय बना रहता है।

https://goo.gl/gq59R2