
MLA Indira Meena
बाटोदा. मोरेल बांध की पूर्वी नहर की मरम्मत एवं सफाई कराने की मांग को लेकर विधायक इंदिरा मीणा ( MLA Indira Meena ) ने जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया है। विधायक मीना ने बताया कि इस बार मोरेल बांध पूरी तरह भर चुका है। ऐसे में किसानों को रबी फसल के लिए नहरों से पर्याप्त पानी तभी मिल सकेगा जब नहरों में जमा गंदगी व कीचड़ साफ हों। इस समय नहरे कई जगह से टूट रही है। नहरों में दो-दो फीट मिट्टी भरी हुई है। ऐसी स्थिति में पानी अंतिम क्षोर तक नहीं पहुंच पाएगा।
बामनवास विधानसभा क्षेत्र के बाटोदा बरनाला सुंदरी, टिगरिया ,सांचौली, जस्टाना, निमोद करेल टोंड वरी यारा, पीपल्दा सहित बरनाला अ_ाईसा क्षेत्र के अनेक गांवों के किसानों को उम्मीद है कि इस बार उनकी नहर में पानी आएगा। विधायक मीणा ने बताया कुछ जगह पर नहरें बहुत ही सकड़ी है व ऊंचाई कम है ऐसे में उनकी चौड़ाईकरण करके ऊंचा भी कराया जाना जरूरी है।
Published on:
06 Oct 2019 08:00 am

बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
