
Ganesh Chaturthi 2024: अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष कैलाश नारायण सैनी व जिला मंत्री हनुमान सिंह नरूका के नेतृत्व में महासंघ से संबद्ध विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने मंगलवार को जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव को ज्ञापन देकर सवाईमाधोपुर जिले में गणेश चतुर्थी मेले का सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की।
जिला मंत्री हनुमान सिंह नरूका ने बताया कि सवाईमाधोपुर जिले में हमेशा जिला कलक्टर सवाईमाधोपुर की ओर से गणेश चतुर्थी पर त्रिनेत्र गणेश मेले का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है। लेकिन इस वर्ष जिला कलेक्टर की ओर से गणेश चतुर्थी मेले के स्थान पर कार्तिक कृष्ण अमावस्या का अवकाश घोषित किया है।
उस दिन स्थानीय जिले कोई मेला भी नहीं है और न ही कोई विशेष आयोजन है। त्रिनेत्र गणेश मेले में देशभर से लाखों यात्री आते हैं, जो धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र हैं। जिले के सभी नागरिकों व कर्मचारियों की धार्मिक आस्था को ध्यान में रखकर गणेश चतुर्थी मेले का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए। महासंघ के प्रतिनिधि मंडल को जिला कलक्टर ने गणेश चतुर्थी पर त्रिनेत्र गणेश मेले का अवकाश करने का आश्वासन दिया। इस दौरान हरिशंकर गुर्जर, लड्डू लाल लोधा, अशोक पाठक, राहुल शर्मा, राजेंद्र वर्मा, भुवनेश्वर शर्मा आदि मौजूद थे।
Updated on:
25 Oct 2024 10:12 am
Published on:
28 Aug 2024 05:03 pm

बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
