
गंगापुरसिटी कोतवाली थाना पुलिस द्वारा बरामद रुपए व मोबाइल तथा जब्त की गई गाड़ी व गिरफ्तार आरोपित।
13 लाख रुपए बरामद,जीप व सात मोबाइल भी जब्त,करौली व गंगापुरसिटी के हैं आरोपित
गंगापुरसिटी. कोतवाली थाना पुलिस को सट्टेबाज गिरोह का भण्डाफोड़ करने में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने रविवार रात भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा करौली जिलाध्यक्ष सहित तीन जनों को गिरफ्तार कर 13 लाख रुपए व एक स्कार्पियों गाड़ी बरामद की है। आरोपितों के पास से सात मोबाइल व सट्टे के हिसाब के दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। क्षेत्र में सट्टेबाजों के खिलाफ इसे सबसे बड़ी कार्रवाई बताया जा रहा है, जिसमें इतनी बड़ी राशि बरामद की गई है।
थाना प्रभारी दीपक ओझा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित अमीनुद्दीन (43) पुत्र मईनुद्दीन ढोलीखार करौली, चालक शाहिद खां (35) पुत्र छोटे खां मासलपुर गेट बाहर करौली व मोहम्मद शफीक (40) पुत्र बाबू खां इस्लामपुरा गंगापुरसिटी निवासी है। इसमें अमीनुद्दीन भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा करौली जिलाध्यक्ष है। थाना प्रभारी के अनुसार रविवार रात मुखबिर से शहर में सट्टे की खाईवाली की सूचना मिली। इस पर तलाश करते हुए पुलिस उदेई मोड़ पहुंची। जांच के दौरान नहर रोड की ओर से एक सफेद रंग की स्कार्पियों गाड़ी आती हुई दिखाई दी। गाड़ी को रोकने पर उसमें सवार तीन जने गाड़ी को छोड़ कर भागने लगे। इस पर पुलिस जाप्ते ने तीनों को पकड़ लिया। आरोपितों के कब्जे से मिली गाड़ी में तलाश करने पर बीच की सीट पर एक पॉलीथिन थैली में 13 लाख रुपए नगद व एक लाइनदार नोटबुक मिली।
नोट बुक के शुरू के 60 पन्ने फटे हुए थे, जबकि तीन पन्नों पर सट्टे के अंकों पर रुपयों का दाब लगा हुआ लिखा था। आरोपितों ने बरामद रकम को सट्टे की होना बताया। इस पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। बाद में आरोपितों को जमानत पर रिहा कर दिया गया।
मुम्बई-दिल्ली का सट्टा
पुलिस के अनुसार आरोपित मुम्बई व दिल्ली के अंकों पर सट्टे की खाईवाली करते थे। इसके अलावा क्रिकेट मैचों पर भी सट्टा लगवाने का कार्य करते थे। पुलिस ने अमीनुद्दीन को करौली में सट्टे की खाईवाली करने वाला बताया है, जबकि मोहम्मद शफीक गंगापुरसिटी में सट्टे की खाईवाली का काम देखता है। आरोपितों का गंगापुरसिटी, करौली के अलावा अन्य शहरों में भी सट्टा खाईवाली का नेटवर्क है।
एक पर का नौ का गणित
मुम्बई व दिल्ली के सट्टे में एक पर नौ और एक पर 90 रुपए का गणित चलता है। एक अंक पर दाब लगाने पर लगाया गया अंक खुलने पर एक रुपए के बदले नौ रुपए का भुगतान किया जाता है। इसी प्रकार दो अंकों की जोड़ी पर दाब खेलने पर जोड़ी में लगाए अंक खुलने पर एक रुपए के दाब पर 90 रुपए का भुगतान किया जाता है। इसी प्रकार क्रिकेट में बल्लेबाजों को चुन कर रनों के अंतर के आधार पर दाब लगाया जाता है।
यह थे टीम में शामिल
सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम देने में थाना प्रभारी के अलावा पुलिस की विशेष टीम के जवान शामिल थे। हैड कांस्टेबल पुष्पेन्द्रसिंह, कांस्टेबल लख्मीचंद मीना, नटवर, प्रदीप, विजयसिंह व जीप चालक विनित कार्रवाई में शामिल थे। थाना प्रभारी के अनुसार सट्टेबाज गिरोह की पुलिस को काफी
दिनों से तलाश थी। रविवार रात सूचना मिलने पर पुलिस ने तीनों को धरदबोचा।
13 माह में 90 मामले
कोतवाली थाना पुलिस ने 13 माह में जुआ व सट्टे के 90 मामले पकड़े हैं। जनवरी 2018 में इस प्रकार के 8 मामले पकड़े गए हंै, जबकि वर्ष 2017 में पुलिस ने जुआ व सट्टे के 82 मामले दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार किया था। रविवार रात पकड़ा गया मामला अब तक सबसे अधिक राशि बरामद होने वाला बताया जा रहा है।
करेंगे कार्रवाई
इस मामले में भाजपा के करौली जिलाध्यक्ष रमेश राजौरिया ने बताया कि अल्पसंख्यक मोर्चा का पद रिक्त चल रहा था। ऐसे में आनन फानन में अमीनुद्दीन को जिम्मेदारी दी थी। इस मामले में संलिप्तता पाए जाने पर पद से तो हटाएंगे ही साथ ही पार्टी से निष्कासित करेंगे।
Updated on:
30 Jan 2018 07:46 pm
Published on:
30 Jan 2018 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
