
Blood donation over 100 units
मलारना डूंगर. विश्व रक्तदाता शिविर के मौके पर रविवार को मलारना चौड़़ में आयोजित रक्तदान शिविर में सौ यूनिट से अधिक लोगों ने रक्तदान कर मिशाल कायम की। जीवनदाता-रक्तदाता ग्रुप व मलारना चौड़ न्यूज ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित शिविर में रक्तदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह नजर आया। मलारना चौड़ में यह पहला रक्तदान शिविर था।
आयोजन से जुड़े स्थानीय निवासी विक्रम मीना ने बताया कि सामानय दिनों के मुकाबले कोविड-१९ जैसी वेश्विक महामारी के चलते रोगियों को रक्त की खासी जरुरत है। ऐसे मौके पर रक्तदान सबसे बड़ा दाना है। इसी से प्रेरित होकर रक्तदाता-जीवनदाता गु्रप के साथ जुड़ कर मलारना चौड़ कस्बे में पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। राजकीय उच्च ममाध्यमिक विद्यालय में सवाईमाधोपुर सामान्य चिकित्सालय की चिकित्सकीय टीम के सानिध्य में लोगों ने बढ़ चढ़ कर ब्लड डोनेट किया।
स्थानीय जिले के अलावा व दोसा व गंगानगर जिले भी से रक्तदाताओं ने यहां पहुंच कर रक्तदान किया। आयोजकों की तरफ से रक्तदाताओं को फलाहार के साथ ही भोजन भी कराया गया। चम्पाराम, राजेश, लालचंद, रामलखन, चन्द्रकेश, रामराज खाती, रामावतार झोपड़ा, बंशी टोंड, छेलबिहार बड़ा गांव, विमल कांच की झौंपड़ी, ऋषिकेश तारनपुर, लेखराज जटवाड़ा, अशोल पीलू खेड़ा, मनराज, गणेश अनियाला, विकास लाडोता, विमलेश बामनवास, सनराज ओलवाड़ा, राजेन्द्र मैनपुरा, योगेश भारजा, लोकेश फोजी, धनसिंह, लाखन व दीपू सेन का विशेष योगदान रहा।
Published on:
14 Jun 2020 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
