scriptनंदा देवी एक्सपे्रस ट्रेन की चपेट में आने से ऊंट की मौत | Camel dies due to Nanda Devi Express train | Patrika News
सवाई माधोपुर

नंदा देवी एक्सपे्रस ट्रेन की चपेट में आने से ऊंट की मौत

नंदा देवी एक्सपे्रस ट्रेन की चपेट में आने से ऊंट की मौत-इंजन क्षतिग्रस्त होने से 1.45 मिनट देरी से रवाना हुई गाड़ी

सवाई माधोपुरJan 29, 2021 / 08:39 pm

rakesh verma

नंदा देवी एक्सपे्रस ट्रेन की चपेट में आने से ऊंट की मौत

नंदा देवी एक्सपे्रस ट्रेन की चपेट में आने से ऊंट की मौत

फोटो है..
नंदा देवी एक्सपे्रस ट्रेन की चपेट में आने से ऊंट की मौत
-इंजन क्षतिग्रस्त होने से 1.45 मिनट देरी से रवाना हुई गाड़ी
गंगापुरसिटी. कोटा से देहरादून के लिए जा रही नंदा देवी एक्सपे्रस ट्रेन से नारायण टटवाड़ा के पास गुरुवार रात एक ऊंट टकरा गया। इससे ऊं ट के परखच्चे उड़ गए। इंजन में मांस के टुकड़े फंसने व इंजन की लाइट क्षतिग्रस्त होने से चालक को ट्रेन रोकनी पड़ी। हालांकि हादसे में कोई बड़ी हानि नहीं हुई। इस दौरान ट्रेन खड़ी रहने से यात्रियों को खासा परेशान होना पड़ा। सीनियर डीसीएम अजयपाल ने बताया कि हादशे के बाद ब्रिंकर लाइट की सहायता से ट्रेन को 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से उमरी स्टेशन तक लाया गया। बाद में दूसरे इंजन से गाड़ी को गन्तव्य के लिए रवाना किया गया। हालांकि इस बीच नंदा देवी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब 1.45 घंटे देरी से गन्तव्य के लिए रवाना की जा सकी। (ब.उ.)
फोटो-कैप्शन-जीसीसीएफ-गंगापुरसिटी. हादसे् में क्षतिग्रस्त नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन।

Home / Sawai Madhopur / नंदा देवी एक्सपे्रस ट्रेन की चपेट में आने से ऊंट की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो