
गंगापुरसिटी. स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल में कौशल का प्रदर्शन करते स्काउट-गाइड।
गंगापुरसिटी. स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल में शुक्रवार को लार्ड बेडेन पावेल का जन्म दिन मनाया गया।
प्रधानाचार्य भगवानसहाय गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यार्थियों को स्काउट गाइड के नियमों की जानकारी दी। उन्होंने इन नियमों को जीवन में उतारने की बात कही। मीडिया व उत्सव प्रभारी पुखराज मीणा ने 'किसी के काम आए, उसे इन्सान कहते हैंÓ कविता सुनाई। स्काउट प्रभारी कपिल बंसल ने स्काउट व गाइड के नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना के बारे में बताया। रामगोपाल मीणा व कमलेश मीणा ने स्काउटिंग के इतिहास की जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 1910 में भारत में स्काउटिंग की शुरुआत हुई। वर्ष 1916 में डॉ. एनीबेसेन्ट ने मद्रास में इण्डियन बाय स्काउट एसोसिएशन की नींव रखी। 1921 में लार्ड बेडेन पावेल और लेडी बेडेन पावेल भारत आए और स्काउटिंग एसोसिएशन को नया नाम भारत स्काउट एण्ड गाइड्स रखा गया। इसकी स्थापना सात नवम्बर 1950 को हुई। विद्यार्थियों में मुस्कान, राधिका, खुशबू, साक्षी, मधुबाला, चन्द्रप्रकाश प्रजापत आदि ने भी विचार व्यक्त किए।
क्रिएटिव में बिखरेंगी रश्मियां
गंगापुरसिटी. किएटिव उत्सव-2018 का आगाज शनिवार सुबह रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ क्रिएटिव विद्यालय में होगा। विद्यालय की शान और परम्परा बन चुका यह उत्सव 11वें संस्करण का है। इस कार्यक्रम को लेकर 20 दिन से सभी अध्यापक व विद्यार्थी तैयारियों में जुटे हैं। सुबह आठ बजे समारोह के पहले भाग में कार्यक्रम की शुरुआत के दौरान कलक्टर के. सी. वर्मा, आईएएस पी. आर. मीना, आईपीएस ए. वी. शुक्ला, आरएएस सुरजीत सिंह, सीए प्रीतम गोस्वामी व फाउण्डर क्रिएटिव विद्यालय आदि मौजूद रहेंगे। प्रथम पारी में कक्षा आठ व 11वीं के विद्यार्थियों के अभिभावकों को आमंत्रित किया गया है। द्वितीय पारी दोपहर डेढ़ बजे शुरू होगी। इसमें राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव आर. एस. नांदु, केन्द्रीय समाज कल्याण बोर्ड के संयुक्त सचिव बी. एल. मीना, निदेशक रेलवे बोर्ड पी. एस. मीना, सीए अनिल जैन, धीरज गोयल अतिथि होंगे।
इस पारी में कक्षा दो, तीन व चार के विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया है। विद्यालय के प्रशासक डॉ. दीपकराज ने कहा कि क्रिएटिव उत्सव विद्यालय का त्योहार है।
विद्यालय प्रबंध निदेशक गौरव राज, प्रशासनिक निदेशक महेन्द्र, संरक्षक राजेन्द्र शर्मा, गिर्राजप्रसाद गुप्ता फाउण्डर चेयरमैन आदि ने शुक्रवार को उत्सव की तैयारियों का जायजा लिया।
इन कोर्स का विद्यार्थी उठाएं फायदा
गंगापुरसिटी. वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय की ओर से विद्यार्थियों के लिए कई प्रकार के कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। इनका लाभ लेकर विद्यार्थी अपना भविष्य बना सकते हैं।
विश्वविद्यालय के मुख्य समन्वयक पृथ्वीराज मीणा ने बताया कि बीए, बीएससी, एमए, एमएससी, बीसीए, एमसीए, एडिशनल कोर्स सभी विषयों में एवं जर्नलिज्म एण्ड मास कम्यूनिकेशन में, डिप्लोमा कोर्स में अपभ्रंश भाषा, कल्चर एण्ड ट्यूरिज्म, सामान्य कृषि, न्यूट्रिन एण्ड हेल्थ एजुकेशन, प्राकृत भाषा, पीजी डिप्लोमा में कम्प्यूटर एप्लीकेशन, कम्प्यूटर एकाउन्ट्स एण्ड ऑडिट, वाटर रिसोर्स मैनेजमेन्ट आदि के कोर्स कराए जा रहे हैं। इसी प्रकार सर्टिफिकेट कोर्स में 12 प्रकार के तथा महत्वपूर्ण कोर्स हैं। उन्होंने बताया कि कोर्स की अधिकतम समयावधि 18 तथा न्यूनतम 12 माह है। साथ ही प्रवेश के लिए योग्यता की आयु 18 वर्ष रखी गई है। इन कोर्स में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 28 फरवरी निर्धारित की है। इस क्षेत्र के लिए एमएसजे कॉलेज भरतपुर में विश्वविद्यालय का क्षेत्रीय कार्यालय है।
Published on:
25 Feb 2018 11:28 am

बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
