
खण्डार रामलीला मैदान की सफाई करते लोग।
खण्डार. कस्बे में रामलीला मैदान सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर मैदान की सफाई की। मैदान में दीपावली के दौरान घरों से निकलने वाले कचरे को लोग डाल रहे थे। मोहल्ले वालों ने दो दिन मैदान की सफाई दो से अधिक ट्रॉली कचरा हटाया गया। मोहल्लेवासियों ने बताया कि दो दिन में पूरे मैदान की सफाई कर दी जाएगी। इस मौके पर वृन्दावन मथुरिया, श्याम मथुरिया, गज्जू दुबे, कुंजबिहारी शर्मा, लाला गुर्जर, अवधेश तिवारी आदि मौजूद थे।
दिव्यांग बच्चों ने देखी वन्यजीवों की अठखेलियां
सवाईमाधोपुर. वन्यजीवों एवं पर्यावरण की जानकारी के लिए शैक्षिक भ्रमण के तहत विशेष विद्यालय के बालक-बालिकाओं ने रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण कर वन्य जीवों की अठखेलियां देखी। संस्था सचिव अरिवन्दसिंह चौहान ने बताया कि दिव्यांग बालक-बालिकाओं ने राष्ट्रीय उद्यान के जोन न. 6 पर टाइगर को स्वच्छन्द विचरण करते देख गदगद हो गए। विशेष शिक्षक हेमराज शर्मा, जीतेश शर्मा, सांवरिया मीणा व शशिकांत आदि ने बच्चों को वन्यजीव एवं वनस्पतियों की जानकारी दी।
Published on:
02 Nov 2018 02:27 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
