
समा. शहर के राजबाग के पास स्थित सिवायचक भूमि पर गाड़े गए पोल।
सवाईमाधोपुर. शहर के राज बाग स्थित निजी बस स्टैंड के पास सवाई चक भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की गई।
गौरतलब है कि सवाई चक भूमि पर एक प्रॉपर्टी डीलर की ओर से अवैध रूप से प्लॉटिंग का कार्य किया जा रहा है। ऐसे में स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को नगर परिषद सभापति को ज्ञापन सौंपकर इस बारे में अवगत कराया। मामले की जानकारी मिलते ही नगर परिषद सभापति डॉ. विमला शर्मा मौके पर पहुंची और संबंधित प्रॉपर्टी डीलर को नगर परिषद की भूमि पर बिना अनुमति प्लॉटिंग कार्य नहीं करने की हिदायत दी।
लोगों का आरोप है कि लेकिन इसके बाद भी संबंधित प्रॉपर्टी डीलर द्वारा अवैध रूप से प्लॉटिंग का कार्य किया जा रहा है। इससे लोगों में रोष व्याप्त है।
स्थानांतरण रद्द करने की मांग
सवाईमाधोपुर. रवांजना चौड़ के लोगों ने शुक्रवार को शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजकर गांव के राउमावि में कार्यरत शिक्षक का स्थानांतरण रद्द करने की मांग की।
बनवारी सिंह अवाना, धनराज गुर्जर, कैलाश मीणा आदि लोगों ने बताया कि विद्यालय में कार्यरत हिन्दी के व्याख्याता का स्थनांतरण गत दिनों करौली कर दिया गया। इससे अध्ययन कार्य प्रभावित हो रहा है। इससे अभिभावकों में रोष है।
कई मुद्दों पर चर्चा
सवाईमाधोपुर. भारतवर्षीय जैन अल्पसंख्यक महासंघ जिला शाखा सवाईमाधोपुर की सभा डॉ. शिखरचन्द जैन व नगर उपसभापति कपिल जैन की संयुक्त अध्यक्षता में शहर स्थित मुणोत भवन में हुई। सभा का शुभारम्भ मंगलाचरण के साथ हुआ। प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि सभा में स्थानीय शाखा अध्यक्ष डॉ. निशान्त जैन ने लोगों को जागरूक करते हुए भारत सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। संभागीय अध्यक्ष कुशल जैन गोटेवाले ने 30 जून 2018 को सवाईमाधोपुर में होने वाले संभागीय अधिवेशन की तैयारी से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। अधिवेशन में अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली व दौसा के लोग शामिल होंगे। इसके तहत विभिन्न समितियों का गठन किया गया। साथ ही महासंघ के राष्ट्रीय, प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों सहित भारतीय प्रशासनिक सेवा में समाज के नव चयनित प्रतिभाओं एवं उनके माता-पिताओं का सम्मान करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष डॉ. निशांत जैन, सचिव अनिल जैन, कोषाध्यक्ष सुशील सौगानी आदि मौजूद थे।
Published on:
02 Jun 2018 11:49 am

बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
